कुरुक्षेत्र और कैथल से चंडीगढ़ तक अब सीधी ट्रेन सेवा मिलेगी
सांसद नवीन जिंदल के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस को रेल मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। अब यह ट्रेन सेवा कुरुक्षेत्र और कैथल होते हुए सीधे चंडीगढ़ तक जाएगी, जिससे हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। यह निर्णय न केवल यात्रियों की यात्रा को आसान बनाएगा बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन, व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में भी नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। ट्रेन के विस्तार से कैथल, पिहोवा, लाडवा, शाहबाद, थानेसर जैसे कस्बों को अजमेर, चित्तौडगढ़ और उदयपुर जैसे प्रमुख शहरों से सीधा रेल संपर्क प्राप्त होगा। सांसद कार्यालय के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि यह ट्रेन सेवा क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह निर्णय आने वाले समय में हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के लिए एक मजबूत कनेक्टिविटी का आधार बनेगा और यात्रा व व्यापार में समय और संसाधनों की बचत सुनिश्चित करेगा। व्यापारी वर्ग, विद्यार्थी, सामाजिक संगठन एवं आम नागरिकों ने सांसद नवीन जिन्दल का आभार प्रकट किया है।