जीएसटी चोरी करने वालों की अब खैर नहीं!
प्रशिक्षण में लाभ-हानि खाते और बैलेंस शीट के विश्लेषण के माध्यम से जीएसटी चोरी पकड़ने के उपाय सिखाए जाएंगे। इसके साथ ही आयकर कानून से साझा अध्ययन पर भी जोर रहेगा। विभाग का लक्ष्य है कि सभी श्रेणी के अधिकारी समयबद्ध तरीके से इस प्रशिक्षण में शामिल हों। पिछले वर्ष भी विभाग ने राष्ट्रीय सीमा शुल्क एवं परोक्ष कर तथा मादक द्रव्य अकादमी के साथ समझौता कर नए भर्ती कर निरीक्षकों को चार सप्ताह का प्रशिक्षण दिया था।
इसमें जीएसटी कानून, पंजीकरण प्रक्रिया, कारण बताओ नोटिस तैयार करना और जांच संचालन जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं शामिल थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कर अधिकारियों की दक्षता और ज्ञान बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। विकसित हो रहे जीएसटी कानून के संदर्भ में यह सहमति ज्ञापन विभाग की पारदर्शिता और ईमानदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।