मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अब शिक्षकों का उन्हीं के क्षेत्रों के स्कूलों में हो सकेगा तबादला

शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की समीक्षा बैठक में चर्चा
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 11 फरवरी

Advertisement

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि हरियाणा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को इसी वर्ष लागू किया जाएगा। प्रदेश के 14 हजार सरकारी स्कूलों के 22 लाख विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत प्रदेश के करीब एक लाख शिक्षकों का टीचर ट्रांसफर पॉलिसी के तहत 31 मई, 2025 तक ट्रांसफर करना सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शिक्षकों को अपने जिले के ब्लाक के स्कूलों में तरजीह दी जाएगी ताकि सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम और बेहतर हो सके। पदों का रेशनेलाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है, जिसे 7 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। पहले चरण में पीएमश्री व माडल संस्कृति स्कूलों में और इसके बाद अन्य सभी स्कूलों में शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा। वे मंगलवार को चंडीगढ़ में स्कूल एजुकेशन के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में प्रदेश के 1497 पीएमश्री, मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी व हाई स्कूलों की लैब, कमरों, चारदीवारी बनाने कार्यों की समीक्षा की गई। इन स्कूलों में बजट जारी करके मार्च 2026 तक कार्य को पूरा करना सुनिश्चित किया जाएगा।

स्कूलों में कंप्यूटर लैब, अटल टिंगरी लैब, वोकेशनल लैब व ओपन जिम की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी स्कूलों में खिलाड़ियों को बेहतर खेल के मैदान व खेल उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

सभी प्रिंसिपल को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी जाए कि स्कूल में खेल के मैदान की क्या स्थिति है, कौन से स्कूल में किस खेल के खिलाड़ियों ने कितने पदक जीते हैं, साथ में पीटीआई व डीपीई ने कितने खिलाड़ियों को तैयार में करने में योगदान दिया है। कमजोर प्रदर्शन वाले शिक्षकों पर नजर रखी जाएगी।

वे स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा साइंस लैब बनाई जाएंगी ताकि हमारे होनहार विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का मनवा सकें। आर्ट क्राफ्ट के बच्चों की प्रतिभा को भी निखारा जाएगा। बैठक में स्कूल एजुकेशन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पंकज अग्रवाल व निदेशक सेकेंडरी एजुकेशन जितेंद्र दहिया व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

छात्रों के लिए 150 किमी तक मुफ्त बस पास सुविधा जारी

हरियाणा के परिवहन विभाग द्वारा 5 जुलाई, 2024 से पूर्ववर्ती सरकार के 60 किलोमीटर व रिहायती बस पास सुविधा को बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त/राज्य के बोर्ड अथवा विश्वविद्यालय से संबंधित सभी स्कूल/कालेज/संस्थानों के सभी विद्यार्थियों (लड़के एवं लड़कियां दोनों) को 150 किलोमीटर तक के लिए मुफ्त बस पास सुविधा प्रदान की हुई है। विभाग द्वारा इस सुविधा में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है तथा यह सुविधा पूर्व की तरह लागू है।

Advertisement
Show comments