अब सहेली रखेगी गर्भवती महिला का ध्यान : तरविंदर कौर
यमुनानगर (हप्र)
हर गर्भवती महिला को एक सहेली (सहायक) मिलेगी, जो गर्भावस्था के दौरान उसकी सहायता और देखभाल करेगी। यह पहल गर्भवती महिलाओं की भलाई को बढ़ावा देने और सुरक्षित प्रसव को सुनिश्चित करने के लिए है। महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पोषण विषयों को लेकर एक समन्वय बैठक की। सहेली प्रोजेक्ट के तहत जिसमें गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य और लिंगानुपात में सुधार के लिए आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, एएनएम् सहेली की तरह उसका ध्यान रखेंगी। उसके टीकाकरण, पोषण, स्वास्थ्य की निगरानी रखी जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यलय में बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी तरविंदर कौर और स्वास्थ्य विभाग से नोडल अधिकारी पीएनडीटी डॉ. विपिन गोंदवाल ने बताया कि लिंगानुपात को लेकर विभागों को समन्वय बनाते हुए प्रयास करने से बेहतर परिणाम आएंगे। लिंगानुपात में सुधार के लिए स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है विभागों की और से इसकी निगरानी की जा रही है।