मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आतंकवाद के खिलाफ हरियाणा में अब संयुक्त अभियान

केंद्र और पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर चलेगा हाई-इंटेंसिटी ऑपरेशन
Advertisement
पिछले दिनों फरीदाबाद में मिले विस्फोटक ने हरियाणा की सुरक्षा एजेंसियों को हाई-अलर्ट पर ला दिया है। घटना के बाद अब राज्य पुलिस, केंद्रीय एजेंसियों और पड़ोसी राज्यों की सुरक्षा इकाइयां आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त अभियान शुरू करने की तैयारी में हैं। लक्ष्य स्पष्ट है- एनसीआर में एंटी-टेररिज्म तंत्र को बुलेटप्रूफ बनाना।

डीजीपी ओपी सिंह इस मुद्दे पर पंचकूला मुख्यालय में आला पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक भी कर चुके हैं। इस मीटिंग में तय हुई रणनीति का खुलासा वे ‘एक्स’ पर भी कर चुके हैं। ओपी सिंह ने कहा - आतंकवाद एक अलग लेवल की सनक है और इससे निपटने के लिए राज्य ने पूरी ताकत झोंकने का फैसला किया है। उनका कहना है कि जनसुरक्षा कभी न थमने वाला काम है। अपराधी और सनकी लोग मौके तलाशते रहते हैं और हमें उन्हें घेरने के लिए 24x7 तैयार रहना होगा।

Advertisement

तीन एजेसियों का मास्टर प्लान तैयार

डीजीपी ने बताया कि एक अहम अंतरराज्यीय बैठक आयोजित की गई जिसमें केंद्रीय खुफिया एजेंसी के अधिकारी, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के अधिकारी और उत्तर प्रदेश एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड की टीम शामिल रही। सभी एजेंसियों ने अपने इनपुट, इंटेलिजेंस अपडेट और संदिग्ध नेटवर्क्स की जानकारी साझा की। आतंकवादियों के मूवमेंट पर वास्तविक समय में निगरानी और संयुक्त कार्रवाई इस मीटिंग का मुख्य एजेंडा रहा।

तैयार हो रहा है हाई-टेक एंटी-टेररिज्म ग्रिड

हरियाणा पुलिस एनसीआर बेल्ट में एक मजबूत और आधुनिक एंटी-टेररिज्म तंत्र तैयार कर रही है, जो संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेगा। इंटेलिजेंस इकट्ठी करेगा और डाटा का विश्लेषण करेगा। जरूरत पड़ने पर सीधे ऑपरेशन में उतर जाएगा। डीजीपी ने कहा कि स्पेशल टीमें लगातार फील्ड में रहेंगी और हाई-रिस्क इलाकों पर फोकस रहेगा। ओपी सिंह ने कहा कि आतंकवादियों की सबसे बड़ी हार तब होती है जब आम जनता सतर्क होती है। आतंकियों को छिपने की जगह न मिले, इसके लिए जनता का अलर्ट मोड में रहना बेहद जरूरी है। करनाल की हालिया घटना का उदाहरण देते हुए बताया कि एक होटल कर्मचारी ने संदिग्ध पहचान पत्र वाले ग्राहक की सूचना पुलिस को दी। रातभर चले तेज ऑपरेशन में उस शख्स को पकड़ा गया।

अब हरियाणा का नया फॉर्मूला

ओपी सिंह ने कहा कि प्रदेश का सुरक्षा मॉडल अब तीन मुख्य नींव पर खड़ा किया जा रहा है। इसमें जीरो टोलरेंस, पूरा सहयोग और आम लोगों में जागरूकता शामिल है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई होगी। राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के साथ लगातार तालमेल बना रहेगा और जनता को सुरक्षा तंत्र का सक्रिय हिस्सा बनाया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि हरियाणा अब सिर्फ सुरक्षा नहीं, सुपर-सिक्योरिटी मोड में है

 

 

Advertisement
Show comments