हरियाणा में अब बेटियां भी सुरक्षित नहीं, कानून व्यवस्था बिगड़ी : सैलजा
कांग्रेस सांसद ने कहा- मनीषा की हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोरा
Advertisement
भिवानी जिले की शिक्षिका मनीषा की निर्मम हत्या ने पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश को झकझोर दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा सांसद कुमारी सैलजा का कहना है कि इस घटना ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। सैलजा ने कहा कि मनीषा के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से न लेते हुए ‘लड़की भाग गई होगी’ कहकर टाल दिया।उन्होंने कहा - अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती, तो शायद आज मनीषा जिंदा होती। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कुछ पुलिसकर्मियों के निलंबन और एसपी के तबादले जैसी लीपापोती कर रही है। असली अपराधी अभी खुलेआम घूम रहे हैं। सैलजा ने कहा कि हरियाणा की बेटियां न्याय और सुरक्षा की हकदार हैं। दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कठोरतम सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घिनौनी वारदात करने का साहस किसी का ना हो।
सिरसा के अधिवक्ता अमित सिहाग प्रकरण को लेकर भी कुमारी सैलजा ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को अधिवक्ता के परिसर में अवैध प्रवेश कर उत्पीड़न की घटना हुई, जिसकी शिकायत स्वयं पीड़ित ने दी थी। इसके बावजूद पुलिस ने शिकायतकर्ता के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया, जो निंदनीय है। सैलजा ने कहा कि प्रशासन की उदासीनता से मामला गंभीर रूप ले चुका है और 12 अगस्त से सिरसा के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं, जिससे न्यायिक कार्य ठप हैं और हजारों नागरिक प्रभावित हो रहे हैं।
Advertisement
Advertisement