मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रदेश में अब ग्रुप-डी के लिए होगा सीईटी का आयोजन

हरियाणा में ग्रुप-सी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) लेने के बाद उत्साहित हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने प्रदेश में ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए सीईटी टेस्ट करवाने का ऐलान कर दिया है। आयोग ने युवाओं...
Advertisement

हरियाणा में ग्रुप-सी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) लेने के बाद उत्साहित हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने प्रदेश में ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए सीईटी टेस्ट करवाने का ऐलान कर दिया है। आयोग ने युवाओं को आवेदन फार्म भरने के लिए डाक्यूमेंट तैयार करने के लिए कहा है। इससे पहले ग्रुप-सी के लिए आयोजित किए गए सीईटी में भी इसी तरह से आयोग ने प्रदेश के युवाओं को पहले दस्तावेज तैयार करने के लिए कहा था।

माना जा रहा है कि ग्रुप-सी का सीईटी परिणाम घोषित करने के साथ ही आयोग द्वारा ग्रुप-डी की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। इससे पहले वर्ष 2022 में सरकार द्वारा सीईटी की परीक्षा को लागू करने के बाद प्रदेश में वर्ष 2023 में ग्रुप-डी के लिए सीईटी लिया गया था। नायब सरकार ने सत्ता में आने के बाद ऐलान किया था कि अब प्रदेश में यह परीक्षाएं नियमित रूप से ली जाएंगी। टेस्ट के मामले में बैकलॉग को खत्म करते हुए एचएसएससी ने मंगलवार को ग्रुप-डी के लिए सीईटी का ऐलान कर दिया।

Advertisement

आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह के हवाले से जारी किए गए एक वीडियो संदेश में आयोग ने कहा है कि वर्ष 2025 का ग्रुप-डी सीईटी जल्द आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

Related News