Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मनाली से दबोचा गया नूंह का कुख्यात बदमाश

हरियाणा पुलिस के ‘ऑपरेशन ट्रैक डाउन’ की बड़ी सफलता

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement
हरियाणा पुलिस के विशेष अभियान ‘ऑपरेशन ट्रैक डाउन’ के तहत राज्य की एसटीएफ यूनिट पलवल ने एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। टीम ने नूंह जिले के कुख्यात अपराधी और 5000 के इनामी बदमाश राहुल उर्फ धौलू को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले स्थित मनाली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर में कई गंभीर अपराधों में उसकी संलिप्तता पाई गई है।

एसटीएफ को उसकी मनाली में मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद तकनीकी निगरानी और त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया गया। आरोपी थाना सदर नूंह और रोज़का मेव पुलिस स्टेशन की एफआईआर संख्या 151 (17 अगस्त, 2025) में वांछित था, जिसके चलते उस पर 5000 का इनाम घोषित किया गया था। राहुल उर्फ धौलू डकैती, यौन अपराध, अपहरण, हत्या का प्रयास, धमकी, और चोरी जैसे मामलों में वांछित रहा है। सदर सोहना, गुरुग्राम के एक मामले में अदालत ने उसे प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर भी घोषित कर रखा था। गिरफ्तारी के बाद उसे आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु गुरुग्राम पुलिस के पीओ स्टाफ को सौंप दिया गया है।

Advertisement

12 दिन में संगठित अपराध पर प्रहार

हरियाणा पुलिस द्वारा 5 से 16 नवंबर तक चलाया गया ‘ऑपरेशन ट्रैक डाउन’ राज्य में सक्रिय अपराधियों और गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ बेहद प्रभावी साबित हुआ है। 670 कुख्यात अपराधी इस अवधि में गिरफ्तार हुए। पुलिस 518 गंभीर मामलों को सुलझाने में कामयाब रही। अभियान के दौरान 250 कारतूस, 21 देसी कट्टे, 55 पिस्तौल, 7 मैगज़ीन, 2 रिवॉल्वर और 4 बंदूकें बरामद की गईं।

Advertisement

एक दिन में 48 मामले, 60 गिरफ्तारियां

16 नवंबर को हरियाणा पुलिस द्वारा 48 गंभीर मामले दर्ज किए गए और 60 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गुरुग्राम, पलवल, भिवानी और झज्जर जिला सबसे सक्रिय रहे। गुरुग्राम में 13 मामलों में 14, पलवल में 8 मामलों में 9, भिवानी में 4 मामलों में 8, झज्जर में 7 मामलों में 8 तथा फरीदाबाद में हत्या के 3 मामलों में 5 गिरफ्तारियां हुईं। इसके अलावा, इस एक दिन में 29 नई हिस्ट्रीशीट खोली गईं, जिनमें कुरुक्षेत्र जिला सबसे आगे रहा।

हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि संगठित अपराध, गैंगस्टर गतिविधियों और जघन्य अपराधों के लिए राज्य में कोई जगह नहीं है। अपराधी देश के किसी भी हिस्से में क्यों न छिप जाएं, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। धौलू की मनाली से हुई गिरफ्तारी इसी संकल्प का स्पष्ट उदाहरण है।

-ओपी सिंह, डीजीपी।

Advertisement
×