हरियाणा में उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेजों की लापरवाही पर संज्ञान लिया है। विद्यार्थियों की सुविधा से खिलवाड़ करने वाले नौ सरकारी कॉलेजों को विभाग ने सीधा नोटिस थमाया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि 8 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट शुरू कर अपडेट नहीं की गई, तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई तय है।
सरकार पहले ही सभी कॉलेजों को अलग-अलग वेबसाइट तैयार करने का आदेश दे चुकी है। मकसद था कि हर विद्यार्थी को प्रवेश प्रक्रिया, फीस संरचना, उपलब्ध कोर्स, परीक्षा समय-सारणी, नैक स्टेटस, खेल सुविधाएं और लाइब्रेरी डिटेल जैसी जानकारी एक क्लिक में मिल सके। इसके अलावा कॉलेजों को यह भी स्पष्ट निर्देश थे कि दैनिक नोटिस, टाइम टेबल और अकादमिक कैलेंडर नियमित तौर पर वेबसाइट पर डाले जाएं, ताकि छात्र-छात्राओं को दर-दर भटकना न पड़े।
विभागीय जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। नौ सरकारी कॉलेज आज तक अपनी वेबसाइट का डोमेन तक नहीं खरीद पाए। इनमें भिवानी के तीन, सोनीपत के दो और यमुनानगर, पलवल, कैथल और चरखी दादरी का एक-एक कॉलेज शामिल है।
विभाग ने इन कॉलेजों को अंतिम चेतावनी देते हुए सात दिन में डोमेन खरीदने और पूरी डिटेल निदेशालय को भेजने को कहा है।
एचपीएससी ने लेक्चरर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी किया
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विषयों में लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट की तारीखें घोषित कर दी हैं। ये परीक्षाएं 15 से 24 सितंबर तक होंगी। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड 10 सितंबर से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। जारी कार्यक्रम के मुताबिक 15 सितंबर को कृषि इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, फूड टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्चर विषयों की परीक्षा होगी।