ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

श्रेय लेने से कुछ नहीं होता, प्रोजेक्ट पर काम करवाना पड़ता है

रोहतक, 20 फरवरी (निस) भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि हांसी-महम-रोहतक नयी रेल लाइन पर बिना कुछ किये कांग्रेस नेता श्रेय लेने में लगे हुए हैं। जबकि श्रेय लेने वालों को भी पता है कि उन्होंने इस रेलवे...
Advertisement

रोहतक, 20 फरवरी (निस)

भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि हांसी-महम-रोहतक नयी रेल लाइन पर बिना कुछ किये कांग्रेस नेता श्रेय लेने में लगे हुए हैं। जबकि श्रेय लेने वालों को भी पता है कि उन्होंने इस रेलवे लाइन के लिए कुछ नहीं किया और प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था, लेकिन भाजपा सरकार ने लोगों के इस सपने को साकार किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को पता है कि कांग्रेस शासन काल के दौरान विकास करने की बजाए, प्रोजेक्टों को रोक दिया था, हांसी-महम-रोहतक नयी रेल लाइन का ही नहीं, बल्कि केएमपी सहित बड़े प्रोजेक्टों को भाजपा सरकार ने ही पूरा किया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जनता को ऐसे गुमराह नहीं किया जा सकता है, प्रदेश की जनता समझदार व सजग है।

मंगलवार को सांसद अरविंद शर्मा रोहतक पहुंचे और कई कार्यक्रमों में शिरकत की। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हांसी-महम-रोहतक नयी रेल लाइन पर कांग्रेस शासन काल में शुरु क्यों नहीं करवाया।

कांग्रेस ने तो इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था, भाजपा सरकार ने इसे पूरा कर दिखाया है। सांसद ने कहा कि दस साल कांग्रेस शासन काल के दौरान तो कुछ किया नहीं और अब जनता को गुमराह करने के लिए कांग्रेस नेता इस तरह की ब्यान-बाजी कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोकसभा क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपये का विकास करवाया है, कई नयी रेल गाड़ी चलवाई है और आसौदा तक मेट्रो का काम भी अब शुरु हो जाएगा।

ड्रामा कर रहे हैं सांसद दीपेंद्र हुड्डा

हांसी से रेल में यात्रा कर रोहतक पहुंचे कांग्रेस सांसद हुड्डा को लेकर भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने इसे ड्रामा करार दिया और कहा कि दीपेंद्र हुड्डा राज्यसभा के सांसद हैं, वह यह बताएं कि अपने इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने राज्यसभा में रोहतक लोकसभा क्षेत्र के कौनसे प्रोजेक्ट को लेकर आवाज उठाई है। अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सभी को कदम से कदम मिलाकर काम करना चाहिए। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से कुछ हासिल नहीं होता है, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक और हरियाणा का विकास हजम नहीं हो रहा है। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के चलते विकास के बड़े-बड़े काम हो रहे हैं। दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी राज्यसभा के सांसद हैं और इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने रोहतक लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए कितनी योजनाओं को लेकर आवाज उठाई है, इस बारे में उन्हें जवाब देना चाहिए।

Advertisement