Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित

  कुरुक्षेत्र, 5 नवंबर (हप्र) कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की एक बैठक का आयोजन किया गया। शाखा मंत्री नरेंद्र मोली के मार्गदर्शन में इस बैठक का आयोजन किया गया। एआईआरएफ के केंद्रीय अध्यक्ष एसके त्यागी, मंडल मंत्री अनूप...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र में मंगलवार को आयोजित बैठक में भाग लेते कर्मचारी नेता। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 5 नवंबर (हप्र)

Advertisement

कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की एक बैठक का आयोजन किया गया। शाखा मंत्री नरेंद्र मोली के मार्गदर्शन में इस बैठक का आयोजन किया गया। एआईआरएफ के केंद्रीय अध्यक्ष एसके त्यागी, मंडल मंत्री अनूप शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, एजीएस कामरेड विक्रम सिंह, कामरेड सतीश भारद्वाज, कामरेड मुकेश, मंडल यूथ कन्वीनर नवीन यादव, कामरेड रतनलाल, कामरेड पंकज व अन्य सहयोगी साथियों ने बैठक में भाग लेते हुए कुरुक्षेत्र से 4, 5 व 6 दिसंबर को होने ट्रेड यूनियन के चुनाव के लिए हरी झंडी दिखाई।

इस मौके पर पदाधिकारियों ने अपने कार्यों की उपलब्धियों के बारे बताते हुए एक एनआरएमयू सिंगल यूनियन लाने का आह‍्वान भी किया गया। पानीपत शाखा के कामरेड मोतीलाल, कामरेड अजय शर्मा, कामरेड नरेंद्र बेनीवाल, कामरेड कृष्ण मुरारी, कामरेड नितेश पहलवान, कामरेड प्रवेश तंवर, कामरेड विजय, कामरेड विकास गोस्वामी, कामरेड सतेंद्र, कामरेड रविंदर, कामरेड नितिन रावल, कामरेड अमित व शाखा से हर सदस्य ने एकजुट होकर मंडल से आए सभी वरिष्ठ नेताओं को आश्वासन दिलवाया कि पानीपत ब्रांच की तरफ से एकतरफा लाल झंडे को विजयी करवाया जायेगा। इस मौके पर पानीपत ब्रांच के करीब 450 सदस्यों ने भाग लिया।

Advertisement
×