मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

55 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में चोकसी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

मुंबई, 30 अप्रैल (एजेंसी)मुंबई की एक काेर्ट ने 55 करोड़ रुपये के केनरा बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ऋण धोखाधड़ी मामले में हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। पंजाब नेशनल बैंक में करोड़ों डॉलर के...
मेहुल चोकसी। -फाइल फोटो
Advertisement
मुंबई, 30 अप्रैल (एजेंसी)मुंबई की एक काेर्ट ने 55 करोड़ रुपये के केनरा बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ऋण धोखाधड़ी मामले में हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। पंजाब नेशनल बैंक में करोड़ों डॉलर के ऋण ‘धोखाधड़ी' मामले में मुख्य आरोपी चोकसी को भारतीय जांच एजेंसियों के प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद बेल्जियम में 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एस्प्लेनेड कोर्ट) आरबी ठाकुर ने हाल ही में चोकसी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। वारंट पर रिपोर्ट के लिए मामले को 2 जून तक स्थगित कर दिया गया है। सीबीआई ने आरोप लगाया कि केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बेजल ज्वेलरी को एक कंसोर्टियम समझौते के तहत क्रमशः 30 करोड़ रुपये और 25 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया था। यह ऋण सोने और हीरे जड़ित आभूषणों के विनिर्माण और बिक्री के लिए दिया गया था, लेकिन कंपनी ने इसका उपयोग इच्छित उद्देश्यों के लिए नहीं किया। बाद में कंपनी ने ऋण नहीं चुकाया, जिससे कंसोर्टियम को 55.27 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। चोकसी और उसका भांजा नीरव मोदी 13,500 करोड़ रुपये के पीएनबी के धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी हैं। चोकसी जहां बेल्जियम की एक अदालत में जमानत के लिए लड़ाई लड़ रहा है तो वहीं नीरव मोदी 2019 से लंदन की जेल में है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments