मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘पार्टी फंड के नाम पर पैसे मांगे तो नामांकन लिया वापस’

बसपा से पर्चा भरने वाले राजेश बैरागी ने दी सफाई
Advertisement

रोहतक, 20 मई (हप्र)

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा रोहतक सेे प्रत्याशी बनाए गए राजेश बैरागी ने आरोप लगाया है कि बसपा पदाधिकारियों द्वारा पार्टी फंड के नाम पर बार-बार पैसे मांगने से परेशान होकर उन्होंने नामांकन वापस ले लिया और कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा को समर्थन दे दिया। राजेश बैरागी ने माना कि वह कई पीढ़ियों से कांग्रेसी हैं। कुछ समय पहले बसपा में शामिल होकर लोकसभा चुनाव की टिकट ले आए थे।

Advertisement

रोहतक में पत्रकार वार्ता में राजेश बैरागी ने आरोप लगाया कि टिकट लेने से पहले जो तय हुआ था, वह मैं पहले ही पार्टी को फंड के रूप में दे चुका था। इसके बावजूद नामांकन के बाद हर रोज पार्टी फंड के नाम पर पैसे देने का दबाव बनाया जाता था। मैंने मेहनत करके निजी रसूख से नामांकन भरा। जब मैं चुनाव प्रचार के लिए उच्च पदाधिकारियों से कहता तो वे निजी स्वार्थ में नगद फंड की बात करते। जब मुझे विश्वास हो गया कि इनका चुनाव से कोई मतलब नहीं है तोमैंने नामांकन वापस ले लिया।

उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाने के बाद पत्रकार वार्ता करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि अगर मुझे बदनाम किया जाएगा तो मुझसे जिन उच्च पदाधिकारी ने मिलकर पैसे मांगे थे उनका नाम बताना पड़ेगा। ये पदाधिकारी बहन मायावती को धोखा दे रहे हैं।

Advertisement
Show comments