Haryana civic elections: हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए 3208 नामांकन, आज होगी जांच
चंडीगढ़, 18 फरवरी (ट्रिन्यू)
Haryana civic elections: हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए कुल 3208 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रात 12 बजे तक प्रदेश के सभी निकायों से आवेदनों की सूची को अपडेट कर दिया गया है।
मंगलवार को प्रदेशभर में नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जिसके बाद बुधवार को चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों का फाइनल आंकड़ा जारी किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश में नगर निगम मेयर के लिए कुल 57 प्रत्यायियों ने नामांकन दाखिल किया है। नगर परिषदों में अध्यक्ष पद के लिए 271 तथा पार्षदों के लिए प्रदेश में कुल 2880 नामांकन दाखिल किए गए हैं।
पहले चरण में फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, हिसार, करनाल, रोहतक, अंबाला, सोनीपत व यमुनानगर नगर निगम तथा गुरुग्राम जिले में पटौदी, कुरुक्षेत्र जिले में थानेसर, सिरसा तथा अंबाला छावनी नगर परिषदों में चुनाव होंगे।
इसके अलावा बराड़ा, बवानी खेड़ा, लोहारू, भिवानी, जाखल मंडी, फरुखनगर, नारनौल, बेरी, जुलाना, कलायत, सीवन, पुंडरी, इंद्री, नीलोखेड़ी,अटेली मंडी, कनीना, तावडू, हथीन, कलानौर, खरखौदा तथा रादौर नगर पालिकाओं के चुनाव भी एक साथ होंगे। दूसरे चरण में पानीपत नगर निगम के लिए दूसरे चरण में मतदान करवाया जाएगा।