Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा में किसी कार्यकर्ता बड़े नेता की कोई कीमत नहीं

मनोहर लाल के सीएम पद से हटने पर रणदीप सुरजेवाला बोले

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में बृहस्पतिवार को अनाज मंडी में रणदीप सुरजेवाला व सुशील गुप्ता का स्वागत करते आढ़ती। -हप्र
Advertisement

कैथल, 14 मार्च (हप्र)

इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी सुशील गुप्ता के लिए वोट की अपील करने के लिए कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला बृहस्पतिवार को अनाज मंडी पहुंचे और आढ़तियों और दुकानदारों से जनसंपर्क किया। अनाज मंडी के मंदिर में आढ़तियों को रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा-जजपा पर तंज कसा और कहा कि पांच साल पहले लोगों के वोट ठगने के लिए ये गठबंधन किया गया था। पहले भी ही मैंने कहा था कि संसदीय चुनाव से पहले ये लोग गठबंधन तोड़ देंगे और अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे ताकि वोट काटने के लिए कई अलग-अलग पार्टियों का इस्तेमाल किया जा सके, बिलकुल यही राजनीतिक ड्रामा सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास न तो 2019 में बहुमत था और न आज बहुमत है। लॉटरी निकालकर उन्होंने अपने ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल को हटाया है, वो ये दर्शाता है कि भाजपा में किसी कार्यकर्ता की या बड़े से बड़े नेता की कोई कीमत नहीं है।

Advertisement

एक दिन पहले प्रधानमंत्री गुरुग्राम आए और मनोहर लाल की तारीफ की और यहां तक कहा कि हम एक ही मोटरसाइकिल पर घूमते थे, लेकिन अगले दिन ही दूध से मक्खी की तरह हटा दिया। किसी भी व्यक्ति को इस तरह से अपमानित करके निकाल देना क्या उचित है। भाजपा अपने साढ़े नौ साल के पाप मनोहर लाल और दुष्यंत चौटाला को हटाकर ढकना चाहती है लेकिन उनके इन बातों का हिसाब उन्हें देना पड़ेगा।

Advertisement

कुरुक्षेत्र से इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई चेहरा नहीं है। इस अवसर पर आदित्य सुरजेवाला, सतबीर गोयत, सुखबीर चहल, श्वेता ढुल, नई मंडी प्रधान रामकुमार, पुरानी मंडी प्रधान श्याम बहादुर खुरानिया, अश्वनी शोरेवाला, सुरेश गर्ग चौधरी, रामनिवास मित्तल, सचिन मित्तल, जिप्पी शोरेवाला, कृष्ण शर्मा, बीरभान जैन, हैप्पी बंसल, जॉनी मित्तल, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र शर्मा बलवंती सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

‘मनोहर लाल से उनकी पार्टी के नेता भी थे परेशान’

गुहला चीका (निस) :  कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर की नीतियों से प्रदेश का आम नागरिक ही नहीं बल्कि उनकी पार्टी के नेता भी परेशान थे। खट्टर की गलत नीतियों के चलते भाजपा को अपना जनाधार खिसकता नजर आ रहा था तभी पार्टी को उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाना पड़ा है। रणदीप सुरजेवाला बृहस्पतिवार को चीका अनाज मंडी में इंडिया गठबंधन के सांझे उम्मीदवार सुनील गुप्ता के समर्थन में व्यापारियों की सभा को संबोधित कर रहे थे। सुशील गुप्ता ने भरोसा दिया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री बलबीर सैनी, पूर्व विधायक फूल सिंह खेड़ी, एडवोकेट हाकम सीड़ा, पूर्व नपा चेयरमैन तरसेम गोयल, मंडी प्रधान सतपाल जैन, बृजपाल राणा, कुलभूषण शर्मा, मनदीप खंगूड़ा सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

Advertisement
×