मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुग्राम में नहीं घूमेगा कोई भी लावारिस गौवंश

गुरुग्राम, 2 जुलाई (हप्र) हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने सोमवार को गुरुग्राम चेतन दास गौसंवर्धन गौशाला में जिले की गौशालाओं के प्रतिनिधियों और प्रधानों केे साथ खुला संवाद करते हुए कहा जिले में गौवंश को लावारिस...
गुरुग्राम में सोमवार को हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग और उपाध्यक्ष पूर्ण यादव गौशाला का निरीक्षण करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 2 जुलाई (हप्र)

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने सोमवार को गुरुग्राम चेतन दास गौसंवर्धन गौशाला में जिले की गौशालाओं के प्रतिनिधियों और प्रधानों केे साथ खुला संवाद करते हुए कहा जिले में गौवंश को लावारिस नहीं छोड़ा जाएगा। इसके लिए पूरी योजना बना ली गई है और इसके प्रबंधन का काम शुरू कर दिया गया है। गौ सेवा आयोग चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार ने गौशालाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। सरकार ने गौशालाओं को मिलने वाली बजट राशि को 40 करोड़ से बढ़ाकर 456 करोड़ किया है, जो वित्त वर्ष में लगभग साढ़े 11 गुना की बढ़ोतरी है। उन्होंने गौशालाओं का बिजली बिल 2 रुपए प्रति यूनिट करने व गौशालाओं में सोलर पावर सिस्टम लगवाने सहित धरातल पर अनेक कार्य गिनाए।

Advertisement

इस मौके पर उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया तथा प्रबंधकों के कार्य की सराहना करते हुए गायों की नस्ल सुधार पर जोर देने का आह्वान किया ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो। उन्होंने गौशाला प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया और उनकी मांगें जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया। जब वाइस चेयरमैन पूरण यादव लोहचब ने प्रस्तावित परियोजना से अवगत करवाया तो गौशाला संचालकों ने भी खुशी-खुशी लावारिस गौवंश को आश्रय मुहैया कराने की बात कही। पूरण यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में गौसेवा आयोग लगातार गौसंवर्धन के कार्यों में सफल हो रहा है। यादव ने कहा कि भविष्य में एक भी गौवंश सड़क पर घूमते दिखाई नहीं देगा। इस मौके पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, वाइस चेयरमैन पूरण यादव, पशुपालन विभाग से डीडीए डा. पुनीता मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
गुरुग्रामगौवंशघूमेगालावारिस
Show comments