गठबंधन सरकार से कोई भी वर्ग खुश नहीं : प्रदीप चौधरी
कैथल, 1 अगस्त (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं हरियाणा के पूर्व मुखयमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खास समर्थक प्रदीप कुमार चौधरी ने मौजूदा गठबंधन सरकार को घोषणाओंव जुमलों की सरकार करार देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ घोषणाएं करके जनता को गुमराह कर रही है और जनता के हकों पर डाका डालने का काम कर रही है।
कस्बे में स्थित विस्तार अनाज मंडी में एक भेंटवार्ता में बातचीत करते हुए प्रदीप चौधरी ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान हरियाणा की जनता के सच्ची हितैषी व हमदर्द है, जो दिन रात जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी ने कहा कि मौजूदा सरकार की असलियत से हर वर्ग वाकिफ हो चुका है और भाजपा के किसी बहकावे में नहीं आयेगा।