बोर्ड परीक्षा आवेदन में अब नहीं लगेगी ‘अपार आईडी’ की बाध्यता
बोर्ड चेयरमैन ने माना प्राइवेट स्कूल संघ का पक्ष, कई मांगों का समाधान
हरियाणा के प्राइवेट स्कूल संचालकों के लिए राहत भरी खबर है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं के आवेदन पत्र में अपार आईडी की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। अब यह शर्त केवल दूसरे राज्यों से आने वाले विद्यार्थियों पर ही लागू होगी। यह फैसला प्राइवेट स्कूल संघ के एक प्रतिनिधिमंडल और बोर्ड चेयरमैन डॉ़ पवन कुमार शर्मा की बैठक में लिया गया।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बोर्ड चेयरमैन से मुलाकात कर कई अहम मुद्दे उठाए। बैठक के दौरान संघ ने मांग रखी कि संबद्धता फीस पर लगाए गए जीएसटी को वापस लिया जाए, अपार आईडी की अनिवार्यता खत्म की जाए और अन्य स्कूलों से आने वाले छात्रों के लिए बोर्ड से अप्रूवल लेने की प्रक्रिया को समाप्त किया जाए।
सत्यवान कुंडू ने बताया कि संघ ने यह भी आग्रह किया कि छात्रों के नाम या अन्य विवरण में संशोधन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के काउंटर साइन की शर्त को समाप्त किया जाए। इस पर बोर्ड चेयरमैन ने तत्काल निर्णय लेते हुए इस शर्त को खत्म करने की घोषणा की। अब स्कूल सीधे संशोधन कर सकेंगे, जिससे विद्यार्थियों की परेशानियां काफी कम होंगी।
बोर्ड चेयरमैन डॉ़ पवन कुमार शर्मा ने संघ की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि विद्यार्थियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बाकी लंबित मांगों पर भी हरसंभव सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर संघ के प्रदेश सचिव प्रदीप पूनिया, उपप्रधान प्रशांत तंवर, सतीश तंवर, जगदीश भैंरो, संदीप सांपला, बीर सिंह, अशोक शर्मा, नरेश मौजूद रहे।