Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

No Confidence motion : भट्टू पंचायत समिति चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

MLA -Daulatpuria : विधायक बलवान सिंह ने दुड़ा राम को ओछी राजनीति न करने की दी सलाह
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया के साथ ज्योति लूना। -हप्र
Advertisement
मदन लाल गर्ग/हप्रफ़तेहाबाद, 31 दिसंबर। मंगलवार को कांग्रेस समर्थित भट्टू कलां पंचायत समिति चेयरपर्सन ज्योति लूना के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence motion) गिर गया और उनकी कुर्सी बच गई। दो बार मीटिंग रद्द होने के बाद आज आखिरकार अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लघु सचिवालय फतेहाबाद में एडीसी राहुल मोदी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया, लेकिन मीटिंग में चेयरपर्सन ज्योति लूना के अलावा कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा। प्रशासन के तीन बार अनाउंसमेंट के बाद भी कोई सदस्य जब मीटिंग में नहीं आया तो अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया।

ज्योति बोलीं-सच्चाई की जीत हुई

मीटिंग के बाद ज्योति लूना ने कहा कि आज सच्चाई की जीत हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि वाइस चेयरमैन बंसी लाल उन्हें दबाकर काम करना चाहते थे, लेकिन अब वे दबकर काम नहीं करेंगी, अविश्वास प्रस्ताव की मांग करने वाले किसी भी सदस्य से विरोधस्वरूप बर्ताव नहीं होगा, सबके काम होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि वाइस चेयरमैन पूर्व विधायक दुड़ा राम की शह पर उनसे पावर लेकर अपने पास रखना चाहते थे। लेकिन आज विधायक बलवान दौलतपुरिया व अन्य सदस्यों की बदौलत उनके संघर्ष की जीत हुई है।

Advertisement

हाई कोर्ट ने 31 दिसंबर तक फैसला लेने का कहा था

गौरतलब हैं कि दो बार पहले मीटिंग रद्द होने के चलते ज्योति लूना ने हाइकोर्ट की शरण ली थी, जिस पर प्रशासन को हर हालात में 31 दिसंबर की मीटिंग में फैसला लेना था। ऐसे में अब तीसरी मीटिंग किसी भी स्थिति में आयोजित होनी ही थी, भले ही कोई सदस्य आए या न आए। ज्योति लूना समय से मीटिंग में पहुंच गई थी, लेकिन उनके अलावा कोई भी सदस्य इस मीटिंग में नहीं पहुंचा जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence motion) को खारिज कर दिया गया है।

पहली मीटिंग 18 नवंबर को बुलायी थी

बता दें कि 8 नवंबर को पंचायत समिति उपाध्यक्ष बंसीलाल के नेतृत्व में एक दर्जन से ज्यादा ब्लॉक समिति सदस्य एडीसी से मिले थे और अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence motion) की मीटिंग बुलाने के लिए मांग उठाई थी जिसके बाद 18 नवंबर को मीटिंग का दिन तय कर दिया गया था। लेकिन एडीसी के छुट्टी पर चले जाने के कारण मीटिंग रद्द कर दी गई।

चार दिसंबर को तय हुई थी पहले मीटिंग

इसके बाद 4 दिसंबर को मीटिंग का दिन तय किया गया, उस दिन भी एडीसी चंडीगढ़ मीटिंग में चले गए तो अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence motion) की मीटिंग नहीं हो पाई। उसके बाद से नई तारीख घोषित नहीं हुई। उधर, ज्योति लूना के वकील हाईकोर्ट में डेट के लिए अपील डाल दी, जिसके बाद 31 दिसंबर को मीटिंग के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई थी। बैठक के बाद ज्योति लूना व उनके समर्थकों ने कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया से मिलकर उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि जो व्यक्ति विधायक बन जाए उसे छोटी व ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए। उनका इशारा पूर्व विधायक दुड़ा राम की तरफ था।

चुनाव से पहले ज्योति लूना ने बदल लिया था पाला

गौरतलब हैं कि समिति के उपाध्यक्ष बंसी लाल पूर्व विधायक दुड़ा राम के समर्थक हैं और विधानसभा चुनावों में ज्योति लूना द्वारा पाला बदलने से वे बागी सदस्यों को इकठ्ठा करके अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence motion) लाए थे। लेकिन विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया की दखलंदाजी के बाद बागी सदस्य कामयाब नहीं हो पाए। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इन सब के बीच चेयरपर्सन ज्योति लूना ने समिति उपाध्यक्ष बंसी लाल पर उनसे छेड़खानी करने तथा जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज करवा दिया जिसकी जांच डीएसपी कुलवंत सिंह कर रहे हैं।

Advertisement
×