फतेहाबाद पंचायत समिति चेयरपर्सन के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव गिरा
फतेहाबाद पंचायत समिति चेयरपर्सन पूजा चराईपौत्रा के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए बुलाई गई बैठक में चेयरपर्सन पूजा चराईपोत्रा के अलावा कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा। इस पर चुनाव अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया ने अविश्वास प्रस्ताव गिरने की घोषणा की।
गौरतलब हैं कि फतेहाबाद पंचायत समिति में चुने गए सदस्यों की संख्या 29 है। गत 18 सितंबर को 29 में से 21 पंचायत समिति सदस्यों ने डीसी डॉ. विवेक भारती को पत्र सौंपकर चेयरपर्सन व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास व्यक्त करते हुए मीटिंग बुलाने का आग्रह किया था। उस समय बगावती सदस्यों ने दावा किया कि है वे टोटल 29 में से 23 सदस्य हैं। लेकिन डीसी को दिए गए पत्र में 21 सदस्यों के ही हस्ताक्षर थे। सदस्यों ने आरोप लगाया था कि कि पंचायत समिति चेयरपर्सन व उपाध्यक्ष की कार्यप्रणाली से वे असंतुष्ट हैं।
