मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

केस में अभी तक नहीं मिली कोई शिकायत : रेणु भाटिया

कैथल, 16 जनवरी (हप्र) हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने बृहस्पतिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर रेप केस दर्ज होने के मामले में कहा कि अभी तक आयोग के पास मामले में कोई औपचारिक शिकायत...
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया।
Advertisement

कैथल, 16 जनवरी (हप्र)

हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने बृहस्पतिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर रेप केस दर्ज होने के मामले में कहा कि अभी तक आयोग के पास मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर पीडि़ता की सहेली आकर बयान दर्ज कराती है, तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। भाटिया ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह महिलाओं की सुरक्षा और न्याय के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement

चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने जींद एसपी से जुड़े मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है। अब डीजीपी की रिपोर्ट का इंतजार है। महिला आयोग के पास रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तुरंत की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला आयोग द्वारा आयोजित सुनवाई का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनकी समस्याओं को सीधे आयोग के समक्ष रखने का अवसर प्रदान करना है। इस दौरान महिलाओं से जुड़ी विभिन्न शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कोई भी महिला जिसे किसी प्रकार की समस्या है, वह निर्धारित समय पर सभागार में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। महिला आयोग द्वारा आयोजित सुनवाई का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनकी समस्याओं को सीधे आयोग के समक्ष रखने का अवसर प्रदान करना है।

इस दौरान महिलाओं से जुड़ी विभिन्न शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कोई भी महिला जिसे किसी प्रकार की समस्या है, वह निर्धारित समय पर सभागार में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर काम करती है और महिला आयोग के दरवाजे हर पीडि़ता के लिए खुले हैं।

Advertisement
Show comments