ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक 24 को

हरियाणा की नायब सरकार पेश करेगी विकास का रोडमैप
मुख्यमंत्री नायब सैनी।
Advertisement
चंडीगढ़, 16 मई (ट्रिन्यू)हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में भाग लिया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आगामी 24 मई को नई दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक और 5वें राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक का विषय ‘विकसित भारत 2047 के लिए विकसित राज्य’ रहेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इस बैठक में शामिल होंगे।

इसकी तैयारियों को लेकर हुई बैठक में औद्योगिक विकास, सामाजिक समावेश, पर्यावरणीय स्थिरता और डिजिटल शासन के लक्ष्यों को अमलीजामा पहनाने में सहयोगात्मक संघवाद के महत्व पर जोर दिया गया। बैठक का एजेंडा आर्थिक विकास, बुनियादी ढांचे, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल बदलाव और स्थिरता समेत विकास के विभिन्न प्रमुख स्तंभों पर केंद्रित होगा। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बताया कि हरियाणा द्वारा राज्य का ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ तैयार किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है।

Advertisement

बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, नगर एवं ग्राम आयोजना और शहरी संपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, युवा सशक्तीकरण एवं उद्यमिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेंद्र कुमार, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव डी़ सुरेश, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ़ अमित कुमार अग्रवाल, गृह सचिव गीता भारती, निगरानी एवं समन्वय की विशेष सचिव डॉ़ प्रियंका सोनी, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) वर्षा खंगवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

Advertisement