ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एसजीएफआई नेशनल बॉक्सिंग में निशांत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

नरवाना, 8 मई (निस) एसजीएफआई की नेशनल खेल प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र ने शानदार प्रदर्शन किया और पदक जीत कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्राचार्य गजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एसजीएफआई...
नरवाना में एसजीएफआई नेशनल बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल विजेता निशांत को मिठाई खिलाते व स्वागत करते स्टाफ सदस्य।-निस
Advertisement

नरवाना, 8 मई (निस)

एसजीएफआई की नेशनल खेल प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र ने शानदार प्रदर्शन किया और पदक जीत कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।

Advertisement

विद्यालय के प्राचार्य गजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एसजीएफआई द्वारा नेशनल खेल प्रतियोगिता दिल्ली ईस्ट विनोद नगर मयूर विहार में आयोजित की गई, जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल नरवाना के छात्र निशांत पुत्र विक्रम सिंह ने अंडर-19 बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इस खेल प्रतियोगिता में 28 राज्यों से लगभग 1100 बच्चों ने अपना दमखम दिखाया।

बच्चे की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य गजेंद्र कुमार शर्मा ने प्रशिक्षक बारेराम, शिक्षिका सुनीता राविश, विजेता बच्चे व उसके अभिभावकों को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी तथा बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की परमपिता परमात्मा से मंगल कामना की।

Advertisement

Related News