मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नौ खापों ने किया स्वीटी बूरा का स्वागत

हिसार, 5 अगस्त (हप्र) गांव मिर्जापुर के मेन बस स्टैंड के नजदीक स्थित सरकारी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी स्वीटी बूरा के सम्मान में एक विशाल सम्मान समारोह एवं जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में बरवाला हलके के सर्वसमाज...
हिसार में आयोजित एक कार्यक्रम में मौजूद अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी स्वीटी बूरा।
Advertisement

हिसार, 5 अगस्त (हप्र)

गांव मिर्जापुर के मेन बस स्टैंड के नजदीक स्थित सरकारी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी स्वीटी बूरा के सम्मान में एक विशाल सम्मान समारोह एवं जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में बरवाला हलके के सर्वसमाज के लोगोंं एवं सर्वजातीय 9 गामा खाप पंचायत द्वारा हलके की बेटी का जोरदार स्वागत किया गया व उन्हें सम्मानित किया गया।

Advertisement

स्वीटी बूरा को 33 गांवों के सरपंचों सहित पूर्व सरपंचों जिला परिषद मैंबर व किसान नेताओं ने अपना समर्थन दिया। किसान नेताओं ने कहा कि वो किसी पार्टी को समर्थन नहीं कर रहे हैं बल्कि वे हलके की बेटी स्वीटी बूरा को अपना समर्थन दे रहे हैं। इस अवसर पर स्वीटी बूरा ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि बरवाला हलके के कोने-कोने से हजारों की संख्या में आप अपनी बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं। आपका इस कार्यक्रम में पहुंचना ही मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है।

आप सभी के आशीर्वाद व समर्थन से मुझे बरवाला हलके की सेवा का मौका मिला तो मैं ये साबित कर दूंगी जिस तरह से बॉक्सिंग के खेल में मैंने झंडे गाड़े थे उसी तरह बरवाला हलके को नयी ऊंचाइयों पर ले जाकर परचम लहराने का काम

किया जाएगा।

Advertisement
Show comments