मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘निमनाबाद को देंगे कनाडियन लुक’

सफीदों, 27 जुलाई (निस) सफीदों के निमनाबाद गांव की महिला सरपंच अर्शदीपकौर ग्रामीण विकास का पाठ पढञने कनाडा पहुंची हैं। कौर ने बृहस्पतिवार को कनाडा के लिए रवाना होने से पूर्व यहां ‘दैनिक ट्रिब्यून’ से कहा कि उन्होंने अपने गांव को...
Advertisement

सफीदों, 27 जुलाई (निस)

सफीदों के निमनाबाद गांव की महिला सरपंच अर्शदीपकौर ग्रामीण विकास का पाठ पढञने कनाडा पहुंची हैं। कौर ने बृहस्पतिवार को कनाडा के लिए रवाना होने से पूर्व यहां ‘दैनिक ट्रिब्यून’ से कहा कि उन्होंने अपने गांव को कैनेडियन लुक देने का लक्ष्य बनाया है और इसके लिए वह 5 महीने के लिए कनाडा जा रही हैं जहां वह ओंटारियो व नोवा स्कॉटिया आदि इलाकों में विकास का पाठ वहां की जनता व प्रशासकों से पढ़ेंगी और फिर अपने गांव में कुछ नायाब काम करने का प्रयास करेंगी। इसके लिए उनकी ओंटारियो में कई लोगों से बात हुई है और वह अपने गांव का नक्शा, आबादी व रकबे आदि का कुछ रिकॉर्ड भी साथ ले लिया है। वह निमनाबाद के हरपालसिंह के साथ विवाहित हैं। वह लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं। उनके पति हरपाल सिंह कनाडा में मैकेनिकल इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि कनाडा में ग्रामीण इलाकों के बेहतरीन प्रबंधन की जानकारी ले उसे अपने गांव में लागू करने का मशवरा उन्हें ग्राम सचिव मुकेश भारद्वाज ने दिया है। कौर ने ग्राम पंचायत का कार्यभार महिला पंच कुलबीर को सौंपा है।

Advertisement

Advertisement