Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एनआईआईएलएम विवि के विज्ञान संकाय ने लगाई प्रदर्शनी

कैथल, 1 मई (हप्र) एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल में विज्ञान एवं संबद्ध विज्ञान संकाय ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के छात्रों ने कई तरह के अभिनव मॉडल प्रदर्शित किए। कार्यरत मॉडल और गैर-कार्यरत मॉडल दो श्रेणियों...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय में विजेता छात्रों को पुरस्कार देते वीसी।-हप्र
Advertisement

कैथल, 1 मई (हप्र)

एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल में विज्ञान एवं संबद्ध विज्ञान संकाय ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के छात्रों ने कई तरह के अभिनव मॉडल प्रदर्शित किए। कार्यरत मॉडल और गैर-कार्यरत मॉडल दो श्रेणियों के तहत कुल छह टीमों ने प्रदर्शनी में भाग लिया। कार्यशील मॉडल श्रेणी में पहला स्थान टीम 1-कार्यशील हृदय जिसमें छात्र साहिल, मलकीत, सौरव शामिल रहे। दूसरा स्थान टीम 18-आग और भूकंप मॉडल जिसमें छात्रा नेहा ने प्रस्तुति दी। तीसरा स्थान टीम 4-बीज गणितीय अभिव्यक्ति में छात्र प्रिंस, सक्षम, सृष्टि, निशु, गुरप्रीत शामिल रहे। गैर-कार्यशील मॉडल श्रेणी में पहले स्थान पर टीम 31 रही जिसमें भारतीय वन प्रणाली के छात्र पुनीत, प्रिंस, जतिन, हिमांशु, गुरप्रीत, शुभम, नवीन, रमन, अजय, फरदीन शामिल रहे। दूसरा स्थान टीम 41 ने हासिल किया, जिसमें योग विज्ञान विभाग के छात्र मलकीत, रितेश, अभिषेक, मेनका शामिल रहे। तीसरा स्थान टीम 33 ने हासिल किया, जिन्होंने मॉडल पाइथागोरस प्रमेय बनाया, जिसमें छात्र जसलीन, भवनीत, उपासना, शिवानी, गोबिंद शामिल रहे।

Advertisement

मॉडलों का प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन किया गया, जिसमें डॉ. विनय पंवार डीन रिसर्च, डॉ. कमलप्रीत कौर अध्यक्ष वाणिज्य विभाग, डॉ. उषा, सहायक प्रोफेसर, स्कूल ऑफ लॉ, दीपक गौड़, प्रमुख, फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग, इंजी. ओमपाल गुप्ता, इंजीनियरिंग संकाय शामिल रहे।

Advertisement

इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी न केवल छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच थी, बल्कि उनके लिए आत्मविश्वास बढ़ाने, नए विचारों की खोज करने और सहयोगात्मक रूप से काम करने का अवसर भी है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन संदीप चहल, निदेशक बलराज ढांडा, डॉ. राजीव दहिया रजिस्ट्रार, प्रो. डॉ. आरके गुप्ता डीन अकादमिक, विज्ञान संकाय के डीन डॉ. राजीव पाल और संबद्ध विज्ञान संकाय की डीन डॉ. रिचा मोर, डॉ. रेखा गुप्ता डीन वाणिज्य और प्रबंधन, विश्वविद्यालय जन संपर्क अधिकारी डॉ मनोज कुमार, सरबजीत सिंह सहायक रजिस्ट्रार एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement
×