एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी यूजीसी निर्देशों का कर रही पालन : वीसी
यूजीसी द्वारा गत 24 सितंबर को जारी की गई सूची में जिन 54 स्टेट प्राइवेट यूनिवर्सिटी ने सार्वजनिक सेल्फ-डिसक्लोजऱ की जानकारी नहीं अपलोड की थी और न ही यूजीसी को जानकारी उपलब्ध करवाई गई, उसे कई सोशल मीडिया ने तोड़-मरोड़कर पेश किया है। बिना किसी जांच-पड़ताल के वायरल की गई इन खबरों में कुछ यूज़र्स ने भ्रामक तरीके से पेश किया है। यह बात एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर डॉ. शमीम अहमद, रजिस्ट्रार डॉ. राजीव दहिया, डीन एकेडमिक्स अफेयर्स प्रो. आरके गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कही। वीसी ने कहा कि यूजीसी नोटिस का आशय केवल उन यूनिवर्सिटीज़ को निर्देशित करना था, जिन्होंने निर्दिष्ट जानकारी समय पर अपलोड नहीं की। उन्होंने ने बताया कि एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल यूजीसी के निर्देशों के अनुरूप आवश्यक जानकारियां यूजीसी एवं अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई जानबूझकर गलत जानकारी फैलाकर हमारी छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे किसी भी खबर को री-पोस्ट या शेयर करने से पहले आधिकारिक स्रोत यूजीसी की वेबसाइट या विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट से पुष्टि कर लें।