ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जींद में NIA की रेड, सुबह पांच बजे जिम संचालक के घर पहुंची टीम

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 31 मई NIA raid in Jind: जींद में शनिवार सुबह NIA की टीम ने एक जिम संचालक के यहां रेड की । सुबह पांच बजे टीम जिम संचालक के घर पहुंची और पूछताछ शुरू की। हालांकि अभी...
जिम संचालक के घर खड़े एनआईए टीम के वाहन। हप्र
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 31 मई

NIA raid in Jind: जींद में शनिवार सुबह NIA की टीम ने एक जिम संचालक के यहां रेड की । सुबह पांच बजे टीम जिम संचालक के घर पहुंची और पूछताछ शुरू की। हालांकि अभी तक रेड के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया यह जा रहा है कि जिम संचालक की तरफ से एक संदिग्ध बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर किए गए थे, इसलिए इसकी जांच के लिए ही टीम पहुंची है।

Advertisement

सुबह पांच बजे के करीब NIA की टीम जींद के सेक्टर 8 में जिम संचालक की कोठी पर पहुंची। घर के सदस्यों को अंदर ही रहने के लिए कहा गया, जबकि मुख्य गेट को बंद कर दिया गया। इसके बाद टीम ने जिम संचालक से पूछताछ शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि जिम संचालक ने अपने बैंक अकाउंट से किसी सस्पेक्ट बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिए। हालांकि जिम संचालक ने भी अपने किसी जान-पहचान वाले के कहने पर ये रुपए ट्रांसफर किए हैं। जिस बैंक खाते में ये रुपए ट्रांसफर हुए हैं, उस पर NIA की नजर थी। जैसे ही खाते में पेमेंट ट्रांसफर हुई, तभी टीम ने ट्रांसफर करने वाले को ट्रेस किया और सुबह उसके घर दस्तक दे दी।

Advertisement