मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आतंकी मुजम्मिल को दोबारा अल फलाह लेकर पहुंची एनआईए

मस्जिद भी लेकर गए, पुलिस ने जांच प्रक्रिया का हिस्सा बताया
Advertisement
दिल्ली बम धमाके में शामिल अल फलाह यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार आतंकी डॉ. मुजम्मिल शकील को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी फरीदाबाद दोबारा से अल फलाह यूनिवर्सिटी में लेकर पहुंची। देर रात को उसको लाया गया। इस दौरान जांच एजेंसी उसको दोबारा से उन्हीं जगहों पर ले गई, जहां पर पहले लेकर गई थी।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी मुजम्मिल को यूनिवर्सिटी में सबसे पहले डाण् शाहीन के फ्लैट नंबर 32 में लेकर गई। जहां पर उससे निशानदेही कराई गई। इसके कुछ समय बाद उसको उमर के फ्लैट में लेकर जाया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों जगह पर उससे अलग-अलग सवाल पूछे गए। यूनिवर्सिटी परिसर में करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद टीम मुजम्मिल को लेकर बाहर निकली।

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी मुजम्मिल को यूनिवर्सिटी के बाद मस्जिद में लेकर गई। जहां पर वह नमाज पढऩे के लिए जाता था। यूनिवर्सिटी के बाद मस्जिद में बने इमाम इश्तियाक के घर भी लेकर गई। वहां पर उससे इश्तियाक के परिवार की पहचान कराई गई।

एनआईए मुजम्मिल को यूनिवर्सिटी के पास बने खेतों में उस कमरे पर भी लेकर गई । जहां पर दिल्ली ब्लास्ट से पहले 12 दिन तक विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी। यहां पर मुजम्मिल को पहली बार लेकर आया गया था। सूत्रों के अनुसार एजेंसी अभी भी यूनिवर्सिटी परिसर और धौज गांव में मुजम्मिल के नेटवर्क को पूरी तरह से खंगाल रही है।

मुजम्मिल धौज, फतेहपुर तगा और सिरोही गांव के जरूरतमंद लोगों से संपर्क में था। धौज गांव की फतेहपुर तगा रोड पर ही मुजम्मिल ने किराए पर मकान लेकर हथियार और विस्फोटक छिपाए थे।

 

 

Advertisement
Show comments