मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को किया सम्मानित

भिवानी (हप्र) : आदर्श ब्राह्मण सभा ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में रविवार को स्थानीय विद्या नगर स्थित सांस्कृतिक सदन में समारोह का आयोजन किया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाजपा...
भिवानी में सम्मान समारोह में मौजूद भिवानी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

भिवानी (हप्र) : आदर्श ब्राह्मण सभा ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में रविवार को स्थानीय विद्या नगर स्थित सांस्कृतिक सदन में समारोह का आयोजन किया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर चुनाव कमेटी के चयरमैन विनोद तंवर व सुमित जांगड़ा पहुंचे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री डाॅ. वासुदेव शर्मा ने की तथा मंच संचालन अधिवक्ता सुमन शर्मा एवं पंकज शर्मा ने किया। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप तंवर, उपाध्यक्ष रेनू बाला सैनी, सचिव विनोद मुंढाल, सह सचिव सोनू वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष कंचन रखेजा, ऑडिटर कन्हैयालाल, लाइब्रेरियन नीर कैलाश को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी लोगों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर होली खेली। मौके पर सभा के संस्थापक आरके शर्मा, अध्यक्ष सुभाष कायला, सिल्कराम, राकेश गौड़, धर्मेंद्र शर्मा, सीताराम शर्मा, राजकुमार शर्मा, देवकांत, विजय शर्मा, सतीश धारेडू, अमित शर्मा, पार्षद अंकुर कौशिक, मंगतूराम बलियाली, मदन शर्मा, दीपक शर्मा, विजय खरकिया, किशन कौशिक, जितेंद्र ग्र्रेवाल, सुभाष जिंदल मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments