Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जाट शिक्षण संस्था के नवनिर्वाचित प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने संभाला पदभार

हरीश भारद्वाज, रोहतक, 6 जुलाई Jat educational institution: उत्तर भारत की जानी मानी जाट शिक्षण संस्था की गवर्निंग बॉडी के नवनियुक्त प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने शनिवार को पदाधिकारियों सहित पदभार ग्रहण कर लिया। छोटूराम पॉलीटेक्निक में स्थित कार्यालय में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुलाब सिंह दिमाना पदभार ग्रहण करने के बाद। हप्र
Advertisement

हरीश भारद्वाज, रोहतक, 6 जुलाई

Jat educational institution: उत्तर भारत की जानी मानी जाट शिक्षण संस्था की गवर्निंग बॉडी के नवनियुक्त प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने शनिवार को पदाधिकारियों सहित पदभार ग्रहण कर लिया।

Advertisement

छोटूराम पॉलीटेक्निक में स्थित कार्यालय में संस्था के प्रशासक टीएल सत्यप्रकाश (आईएएस) के ओएसडी डॉ. नवनीत अहलावत ने संस्था के प्रधान को पदभार सौंपा।

गुलाब दिमाना के साथ-साथ उप प्रधान धर्मराज, महासचिव नवदीप व कोषाध्यक्ष सुधीर ने भी पदभार संभाला। उल्लेखनीय है कि 23 जून को हुए संस्था के चुनाव में 105 कॉलेजियम मेंबर्स ने चारों पदाधिकारियों का चुनाव किया था।

शनिवार दोपहर पदभार ग्रहण करने के बाद दैनिक ट्रिब्यून से बातचीत में प्रधान गुलाब दिमाना ने कहा कि उनकी प्राथमिकता संस्थाओं के शैक्षणिक स्तर को सुधारने की रहेगी। संस्था के स्कूल की हालत भी काफी दयनीय है। काफी समय बाद संस्था का चुनाव हुआ है।

उन्होंने कहा कि समाज ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर वह खडा उतरने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जोगेंद्र कोच, राजेश तहलान, डॉ. देवेंद्र सिंह बालंद, पवन कादियान, जयकुंमार (निटू), सुरेंद्र ढुल, डॉ. कपूर सिंह, वेदपाल छिल्लर, सतीश गद्दी खेड़ी, सतबीर फौगाट, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य सतबीर सिंह छिकारा, दीपक दिमाना शामिल रहे।

Advertisement
×