ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति वर्तमान समय की मांग : प्रो. दीप्ति धर्माणी

भिवानी, 19 अप्रैल (हप्र) चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय अकादमिक डिपॉजिटरी और अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी के नेतृत्व एवं कुलसचिव डॉ ऋतु सिंह के मार्गदर्शन और परीक्षा नियंत्रक...
भिवानी के चौ. बंसीलाल विवि में वर्कशॉप का दीप जलाकर शुभारंभ करतीं कुलपति प्रो. दीप्ित धर्माणी।
Advertisement

भिवानी, 19 अप्रैल (हप्र)

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय अकादमिक डिपॉजिटरी और अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी के नेतृत्व एवं कुलसचिव डॉ ऋतु सिंह के मार्गदर्शन और परीक्षा नियंत्रक डॉ पवन गुप्ता के संयोजन में किया गया। इस वर्कशॉप में बतौर मुख्यवक्ता तकनीकी विशेषज्ञ एवं सहायक मैनेजर शुभम शर्मा ने शिरकत की।

Advertisement

हायर एजुकेशन विभाग से उपनिदेशक अतिरिक्त कार्यभार डॉ हेमंत वर्मा ने अपना लिखित संदेश भेजा। इस वर्कशॉप को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। यह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पूर्णतया भारतीय संस्कृति की जड़ों से पोषित एवं भारतीय नैतिक मूल्यों पर आधारित है। उन्होंने मूक कोर्सेज को आधुनिक एवं आवश्यक बताते हुए कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति वर्तमान समय की मांग है। जो भारत को विश्व गुरु बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।

Advertisement