Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चरखी दादरी, फतेहाबाद और पंचकूला में बनेगी नयी जेल : डॉ अरविंद शर्मा

चंडीगढ़, 17 जून (ट्रिन्यू) हरियाणा के सहकारिता, जेल, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में चरखी दादरी के भैरवी, फतेहाबाद के बीघड और पंचकूला के जलोली गांव में नयी जिला जेल परिसर निर्माण...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा। 
Advertisement

चंडीगढ़, 17 जून (ट्रिन्यू)

हरियाणा के सहकारिता, जेल, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में चरखी दादरी के भैरवी, फतेहाबाद के बीघड और पंचकूला के जलोली गांव में नयी जिला जेल परिसर निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा इन तीनों जेलों के लिए 284 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की गई है। जेल विभाग द्वारा जल्द ही हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के माध्यम से इनके टेंडर जारी किए जाएंगे। बेहतरीन सुरक्षा प्रबंधों वाली इन तीन जेलों में 3956 बंदियों को रखने की व्यवस्था होगी।

Advertisement

आज यहां जानकारी देते हुए जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जेल विभाग बंदियों, कैदियों की मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश में तीन नयी जिला जेलें बनाने के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। मुख्यमंत्री सैनी ने चरखी दादरी जेल कैंपस निर्माण के लिए 97 करोड़ 73 लाख, फतेहाबाद जेल कैंपस निर्माण के लिए 99 करोड़ 97 लाख और पंचकूला जिला जेल निर्माण के लिए 86 करोड़ 17 लाख रुपये की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की गई है।

Advertisement

जेल महानिदेशक मोहम्मद अकील ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 3 केंद्रीय जेलों व 17 जिला जेलों में 22 हजार 647 बंदियों को रखने की क्षमता है। रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा की मौजूदगी में रेवाड़ी के फिदेडी गांव में 50 एकड़ जमीन पर 95 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित जेल परिसर का उद्घाटन किया था, जिसमें तकरीबन एक हजार बंदियों को रखने की क्षमता है। रेवाड़ी जेल में 65 बंदियों को रखने की ही व्यवस्था थी, जिसके चलते बंदियों को गुरुग्राम, नारनौल और झज्जर जेल में भेजा जा रहा था।

Advertisement
×