न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, यमुनानगर में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत एक रंगारंग चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 7 एवं 8 के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला एवं कल्पनाशक्ति का सुंदर प्रदर्शन किया। कक्षा 8 से प्रथम स्थान पर मंनत सैनी और केशव रहे। द्वितीय स्थान सृष्टि और वंश धीमान ने प्राप्त किया जबकि तृतीय स्थान शिवानी, रुखसाना, रेहान, सरबजीत कौर और हर्षीन ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। रनर-अप के रूप में सुमैरा, सुहानी, जान्हवी, ऋधि, मेंका, वंश, आसा, आयुष और ऋतिका चुने गए। कक्षा 7 से प्रथम स्थान पर शानवी और शगुन रहे। द्वितीय स्थान देवांगी और तन्वी सैनी ने प्राप्त किया, वहीं तृतीय स्थान श्रेया, गुरमीत और श्रेया ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। रनर-अप के रूप में हरप्रीत, स्मृति, चाहत, गरिमा, गुरलीन, ओमिका, पर्वदीप, अंशिका और अमोवी चयनित हुए। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि ज़िला अध्यक्ष संदीप धीमान, चित्रकला प्रतियोगिता के ज़िला संयोजक रामनिवास गर्ग, पूर्व मेयर मदन चौहान, मौलिक बाल विकास कल्याण बोर्ड की पूर्व चेयरपर्सन रोज़ी मलिक, वर्कशॉप मंडल अध्यक्ष शुभम राणा तथा समिति सदस्य एवं वर्कशॉप मंडल अध्यक्षा सीमा कम्बोज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. बिंदु शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा और सृजनशीलता देखकर हृदय गदगद हो उठा है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल बच्चों की कला कौशल को निखारती हैं बल्कि उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन और सामाजिक मूल्यों की भी वृद्धि करती हैं।