रैपिड मेट्रो का नया अध्याय : अब जीएमआरएल के हाथों में संचालन
यात्रियों की संख्या और राजस्व दोनों में तेजी, कई नए कॉरिडोर पर भी काम शुरू
Advertisement
गुरुग्राम रैपिड मेट्रो के संचालन की जिम्मेदारी अब धीरे-धीरे दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) से गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) को सौंपी जा रही है। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन लिमिटेड (एचएमआरटीसी) ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। जब तक पूरा हस्तांतरण नहीं हो जाता, तब तक मेट्रो का संचालन डीएमआरसी और जीएमआरएल मिलकर करेंगे।
इस पूरी प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए संयुक्त समितियां गठित की गई हैं और तय समय-सीमा के भीतर जिम्मेदारियां सौंपने की रूपरेखा भी तय कर ली गई है। सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्य सचिव और कार्पोरेशन के चेयरमैन अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई एचएमआरटीसी की 62वीं बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया।
Advertisement
बैठक में रैपिड मेट्रो के अब तक के प्रदर्शन का आकलन करते हुए इसे यात्रियों और वित्तीय दोनों ही स्तर पर ‘सफल मॉडल’ बताया गया। अप्रैल से जुलाई 2025 के बीच रैपिड मेट्रो ने 62.49 लाख यात्रियों को अपने साथ जोड़ा। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 13.59 प्रतिशत ज्यादा है। न सिर्फ यात्रियों की संख्या, बल्कि किराया राजस्व में भी 11.87 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। ये आंकड़े बताते हैं कि लोग इस सेवा को और अधिक भरोसे के साथ अपना रहे हैं।
Advertisement