मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुष्प हुंडई होडल में नयी गाड़ी की लांच

होडल (निस) पुष्प हुंडई शोरूम होडल में आज हुंडई कंपनी की नई गाड़ी एक्स्टर के लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद चेयरमैन होडल इंद्रेश सौरोत के पति शीशपाल सौरौत थे व अध्यक्षता हुंडई...
हुंडई कंपनी की एक्सटर गाड़ी को लांच करते शिशपाल सौरोत व अन्य। -निस
Advertisement

होडल (निस)

पुष्प हुंडई शोरूम होडल में आज हुंडई कंपनी की नई गाड़ी एक्स्टर के लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद चेयरमैन होडल इंद्रेश सौरोत के पति शीशपाल सौरौत थे व अध्यक्षता हुंडई शोरूम के मैनेजर नीरज भारद्वाज ने की। इस अवसर पर नई गाड़ी का शुभारंभ रिबन व केक काट करके किया गया। इस अवसर पर शिशपाल सौरोत ने सभी को इस नई गाड़ी की लॉन्चिंग पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस नई गाड़ी के आने से कम कीमत के कारण मध्यमवर्गीय परिवारों के नागरिकों को इसका लाभ मिल पाएगा व उनकी नई गाड़ी का सपना भी पूरा होगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
गाड़ीपुष्पहुंडई
Show comments