शहर में 33 केवी के नये सब-स्टेशन बनेंगे, शहरवासियों को मिलेगी राहत
सोनीपत, 1 जुलाई (हप्र)
शहर में बिजली आपूर्ति में सुधार o आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए मेयर राजीव जैन ने उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यकता अनुसार 33 केवी नये सब-स्टेशन जल्द बनाने का आग्रह किया। बैठक की अध्यक्षता बिजली निगम के मुख्य अभियंता पलविंद्र सिंह ने की। मेयर राजीव जैन ने कहा कि बिजली आपूर्ति का आधारभूत ढांचा कमजोर होने के कारण अनावश्यक अघोषित कट लगते हैं, वर्षों पुरानी तार कमजोर होकर टूट जाती है, लो वोल्टेज या फिर वोल्टेज ऊपर नीचे होने की समस्या रहती है।
उन्होंने कहा कि शहर की कई कॉलोनियों में ट्रांसफार्मर ओवरलोड हैं, उन्हें तुरंत बदला जाये। हादसों को रोकने के लिए नीचे रखे ट्रांसफार्मरों की फेंसिंग की जाये तथा सड़कों के किनारे पड़े क्षतिग्रस्त खंभों को भी उठाने का आग्रह किया क्योंकि इनसे टकराकर एक्सीडेंट हो जाते हैं। राजीव जैन ने प्राथमिकता के आधार पर पुरानी अनाज मंडी, आईटीआई, लहराड़ा, राठधना रोड, जाट जोशी, गोहाना रोड, मॉडल टाउन, मुरथल रोड, सेक्टर-8, सेक्टर-12 , सेक्टर-2 पर प्रस्तावित 33 केवी नये सब-स्टेशन बनाने के लिए जमीन की उपलब्धता पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में कई जगह जमीन चिन्हित करवा दी गई है, जिनको लेने की प्रक्रिया विभाग जल्द शुरू करेगा। बैठक में अधीक्षक अभियंता गीतू राम, कार्यकारी अभियंता रणबीर, अश्वनी कौशिक, प्रदीप, आशीष दहिया, एसडीओ प्रदीप खोखर व निर्मल मौजूद रहे।