सीडीएलयू में नए शैक्षणिक सत्र में लागू होगा एनईपी
सिरसा, 16 मई (हप्र)
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक अफेयर्स कार्यालय द्वारा शुक्रवार को विश्वविद्यालय के टैगोर भवन के एक्सटेंशन हाॅल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के सिलेबस को गुणवत्तापरक बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. सुरेश गहलावत द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पीजी स्तर पर 2025-26 से एनईपी को लागू किया जाएगा और इस संबंध में ऑर्डिनेंस तैयार हो चुका है। बेहतर पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य का निर्माण करता है। इसका मुख्य उद्देश्य देशभर की टॉप युनिवर्सिटीज में चल रहे कोर्सेज के बारे में प्रतिभागियों को अवगत करवाना है। मानविकी संकाय के अधिष्ठाता एवं अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. पंकज शर्मा ने बतौर रिसोर्स पर्सन कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यवस्थित प्रयोग से टीचिंग लर्निंग प्रोसेस को गुणवत्तापरक बनाया जा सकता है। मौके पर प्रो. राजकुमार सालार, प्रो. सुशील कुमार, प्रो. रानी, प्रो. हरीश, प्रो. सत्यवान दलाल सहित विभिन्न फेक्ल्टी सदस्य और शोधार्थी मौजूद रहे।