Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आरकेएसडी स्कूल में एनईपी-2020 कार्यशाला आयोजित

कैथल, 12 जुलाई (हप्र) आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में नयी शिक्षा नीति-2020 से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में आए विभिन्न बदलावों और नयी शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से अवगत कराना था। इस कार्यशाला...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कैथल, 12 जुलाई (हप्र)

Advertisement

आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में नयी शिक्षा नीति-2020 से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में आए विभिन्न बदलावों और नयी शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से अवगत कराना था। इस कार्यशाला में रिसोर्सपर्सन के रूप में श्वेता गर्ग व दीप कौर ने नयी शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इस कार्यशाला में अनेक विद्यालयों के शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

स्कूल की प्रधानाचार्या निवेदिता भट्ट ने बताया कि सीबीएसई के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए समय-समय पर शिक्षकों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। नयी शिक्षा नीति में आए परिवर्तनों व मूलभूत ढांचे को समझने के लिए शिक्षकों को इस प्रकार की कार्यशालाओं में भाग लेना अनिवार्य है।

Advertisement
×