NHAI की लापरवाही, समालखा में GT Road पर अवैध कट से हाईवे पर बढ़ रहा हादसों का खतरा
विनोद लाहोट/निस, समालखा,7 मार्च
GT Road illegal cut: नेशनल हाईवे (जीटी रोड) पर एनएचएआई की उदासीनता के चलते ढाबा, होटल और पेट्रोल पंप संचालकों ने अवैध कट बनाकर रास्ते खोल दिए हैं। जीटी रोड के नाले का आरसीसी स्लैब तोड़कर नियमों की अनदेखी करते हुए बनाए गए ये रास्ते दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। हाईवे के जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे।
सरकारी नियमों की हो रही अनदेखी
एनएचएआई ने जीटी रोड और सर्विस रोड के बीच बरसाती पानी की निकासी के लिए नाला बनाया था, जिसे सीमेंटेड स्लैब से कवर किया गया है। इसके अलावा, सरकार ने करोड़ों रुपये की लागत से हाईवे पर लोहे की ग्रिल लगाई थी ताकि वाहन और पैदल यात्री रोड पार करने से बचें। लेकिन, हाईवे किनारे स्थित ढाबा, होटल और पेट्रोल पंप संचालकों ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए अवैध रूप से ग्रिल और स्लैब तोड़कर रास्ते खोल दिए हैं।
रात के अंधेरे में होती है अवैध कटिंग
अवैध रास्ते खोलने का काम ज्यादातर रात में किया जाता है। जीटी रोड के पानीपत और दिल्ली लेन पर कई स्थानों पर ये कट खुले पड़े हैं। कुछ जगहों पर तो ग्रिल ही गायब कर दी गई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।
हाईवे की सुरक्षा पर सवाल
हाईवे की सुरक्षा का जिम्मा एनएचएआई ने एक निजी एजेंसी को सौंप रखा है, जो सरकार से करोड़ों रुपये वसूल रही है। हालांकि, एजेंसी के कर्मचारी जीटी रोड पर गश्त के बावजूद इन अवैध कटों पर ध्यान नहीं दे रहे। जब भी कोई कार्रवाई होती है, तो वह सिर्फ खानापूर्ति बनकर रह जाती है।
अधिकारियों का दावा, जल्द होगी कार्रवाई
इस मामले में एनएचएआई के कार्यकारी अभियंता प्रांजल मिश्रा ने बताया कि पिछले महीने ही अवैध रास्तों को बंद कराया गया था। समालखा में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के सामने अधिक दुर्घटनाएं हो रही थीं, इसलिए वहां कट को पीछे किया गया था। उन्होंने कहा कि अवैध कट खोलने की नई सूचना मिली है और हाइवे प्रोजेक्ट संभाल रही एजेंसी को इन्हें तुरंत बंद करने के निर्देश दिए जाएंगे।
हाईवे देखरेख एजेंसी के अधिकारी पुनीत शर्मा ने भी आश्वासन दिया कि जल्द ही कर्मचारियों को मौके पर भेजा जाएगा और नियम विरुद्ध रास्ते खोलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।