मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सफाई व्यवस्था में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं : मेयर बहमनी

मेयर सुमन बहमनी ने मंगलवार सुबह जगाधरी में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ लोग खुले स्थानों पर कचरा डालते मिले] जिन्हें मेयर सुमन बहमनी ने रोककर स्वच्छता का पाठ पढ़ाया और उन्हें डोर टू...
जगाधरी में निरीक्षण के दौरान खुले में कचरा डाल रहे लोगों को समझाती मेयर सुमन बहमनी। -हप्र
Advertisement

मेयर सुमन बहमनी ने मंगलवार सुबह जगाधरी में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ लोग खुले स्थानों पर कचरा डालते मिले] जिन्हें मेयर सुमन बहमनी ने रोककर स्वच्छता का पाठ पढ़ाया और उन्हें डोर टू डोर उनकी कॉलोनी में आने वाले निगम के वाहन में कचरा डालने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि अब कोई भी खुले में कचरा डालता मिले तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। मेयर ने सफाई अधिकारियों की भी क्लास लगाई। उन्होंने सभी सफाई निरीक्षकों, सुपरवाइजरों को हर वार्ड में सख्त मॉनीटरिंग कर खुले में कचरा डालने वालों पर रोक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही एजेंसी के अधिकारियों को हर वार्ड की हर कॉलोनी में डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ियों को रोजाना भेजने के निर्देश दिए। मेयर बहमनी ने कहा कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Advertisement

मेयर सुमन बहमनी मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, सफाई निरीक्षक सचिन कांबोज व अन्य के साथ सबसे पहले जगाधरी के अशोक विहार पहुंची, उन्होंने यहां देखा कि लोग अपने घर के आसपास ही कूड़ा गिरा रहे थे और खुले स्थान पर एक डंपिंग प्वाइंट बना रखा है। यहां डस्टबिन और हाथों में कूड़े का लिफाफा लेकर आए लोगों को मेयर ने रोक कर समझाया। मेयर ने उन्हें जागरूक किया कि वे सूखा व गीला कचरा अलग-अलग करके उनकी गली में आने वाले वाहन में डाले। मेयर सुमन बहमनी ने शहरवासियों से अपील की कि सभी शहरवासी स्वच्छता में सहयोग दें। मेयर ने लोगों की समस्याएं भी सुनी ।

Advertisement
Show comments