स्टेट बाक्सिंग चैंपियनशिप में नीरज फोगाट ने जीता गोल्ड
चरखी दादरी, 16 मार्च (हप्र) : दादरी शहर स्थित श्योनाथ नंबरदार बाक्सिंग एकेडमी की खिलाड़ी नीरज फोगाट ने हिसार में हरियाणा बाक्सिंग संघ द्वारा आयोजित स्टेट बाक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है। इस दौरान उन्होंने एलाइट वूमन नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप...
Advertisement
चरखी दादरी, 16 मार्च (हप्र) : दादरी शहर स्थित श्योनाथ नंबरदार बाक्सिंग एकेडमी की खिलाड़ी नीरज फोगाट ने हिसार में हरियाणा बाक्सिंग संघ द्वारा आयोजित स्टेट बाक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है। इस दौरान उन्होंने एलाइट वूमन नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने आल इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट सपना, वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप मेडलिस्ट प्रांजल और निकिता को हराकर जीत दर्ज की है। कोच कप्तान सिंह ने बताया कि नीरज फोगाट अब 21 से 27 मार्च तक गुट्टा बुधा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में आयोजित आठवीं एलाइट वूमन नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेगी। कोच नेहा सांगवान, एकेडमी के मुख्य कोच कप्तान सिंह, संस्थापक मीर सिंह सांगवान मंदौला, सचिव मनोज मंदौला, अधिवक्ता देवेंद्र चाहार ने उसे बधाई दी है। जीतू खेड़ी, मोनू खेड़ी, धर्मबीर साहुवास, जोनी बामला, अजीत प्रधान, उप प्रधान सागर ने नीरज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Advertisement
Advertisement