Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नीरज-हिमानी की शादी : हिमाचल की वादियों में हरियाणवी अंदाज

विदेश से लौटने के बाद सोनीपत में होगी रिसेप्शन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोलन के िनकट एक रिजॉर्ट में हिमानी संग शादी की रस्में िनभाते नीरज चाेपड़ा। एक्स से साभार
Advertisement

हरेंद्र रापड़िया/ हप्र

सोनीपत, 20 जनवरी

Advertisement

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने सोनीपत निवासी हिमानी मोर के साथ शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर शेयर कर अपने फैंस को पूरी तरह से चौंका दिया। नीरज ने गुपचुप तरीके से शादी कर सबको सरप्राइज दे दिया। सोनीपत के गांव लड़सौली निवासी हिमानी मोर के पिता चांद राम ने सोमवार को बातचीत में बताया कि यह एकाएक नहीं हुआ, बल्कि दोनों परिवार एक दूसरे को सात-आठ साल से जानते हैं। हिमानी की मां मीना मोर ने बताया कि खिलाड़ी होने के नाते दोनों बच्चों की पहले से ही अंडरस्टैंडिंग थी। परिवारों और बच्चों की आपस में बातचीत होती रहती थी। शादी का निर्णय दोनों परिवारों ने मिलकर लिया।

उन्होंने बताया कि शादी की रस्में सोलन के पास स्थित एक रिजॉर्ट में की गयीं। शादी का आयोजन हरियाणवी रीति रिवाजों से किया गया। 14 जनवरी को रिंग सेरेमनी, 15 को हल्दी व मेंहदी, 16 को सगाई और फिर शादी संपन्न हुई। शादी में दोनों परिवारों के करीब 60 सदस्य मौजूद रहे।

खेल से जुड़ा परिवार : नीरज की दुल्हन बनीं हिमानी मोर के पिता चांद राम कबड्डी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं और एसबीआई से सेवानिवृत्त हुए हैं। हिमानी ने लॉन टेनिस खेल की शुरुआत सोनीपत के पटेल नगर स्थित लिटिल एंजल्स स्कूल की खेल नर्सरी से की। उनकी मां मीना मोर इसी स्कूल में पीटीआई एवं कोच हैं। हिमानी 2017 में विश्व जूनियर टेनिस प्रतियोगिता में रनरअप रहीं। उन्होंने 2017-18 में ताइवान में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया। सोनीपत से स्कूली पढ़ाई के बाद वह दिल्ली के मिरांडा हाउस में पढ़ीं। वह अमेरिका की फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई के साथ-साथ बतौर कोच जॉब भी कर रही हैं।

चंडीगढ़ में ही ले लिये थे मेहमानों के मोबाइल

सोनीपत स्थित लिटिल एंजल्स स्कूल में अपनी सहकर्मियों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवातीं हिमानी मोर की मां मीना मोर। -हप्र

हिमानी की मां मीना मोर ने बताया कि शादी के लिए सभी परिवारजनों को गांव लड़सौली से ही गाड़ी में बैठाकर सोलन ले जाया गया। शादी को गोपनीय रखने के लिए सभी परिजनों के मोबाइल फोन नीरज की मीडिया टीम ने चंडीगढ़ में ही ले लिए थे। शादी को गोपनीय रखने की बात नीरज ने ही कही थी। उनका मानना था कि बहन की शादी में वह अपनी खुशियों को बेहतर तरीके से नहीं मना पाये। ऐसे में अब अपनी शादी में वह कोई कसर नहीं रखना चाहते थे। हिमानी के पिता ने बताया कि नीरज और हिमानी फिलहाल अमेरिका चले गये हैं। उनके विदेश से लौटने के बाद सोनीपत में एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा। वहीं, अपनी ड्यूटी पर लिटिल एंजल्स स्कूल पहुंचीं हिमानी की मां मीना मोर ने अपने सहकर्मियों व स्कूल स्टाफ को पार्टी दी।

पुरुषों ने पगड़ी-कुर्ता, महिलाओं ने पहना था घाघरा

नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा

पानीपत (बिजेंद्र सिंह/ हप्र) : नीरज चोपड़ा की शादी का पानीपत में उनके पैतृक गांव खंडरा के ग्रामीणों को भी पता नहीं चल पाया था। ग्रामीणों ने यही समझा कि उनके परिवार के सदस्य कहीं घूमने गये होंगे। नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि यह ‘लव प्लस अरेंज’ मैरिज है, जो पूरे परिवार की सहमति से हुई। शादी को सीक्रेट रखने पर उन्होंने कहा कि नीरज इसे पर्सनल रखना चाहता था। मेहमानों के लिए नीरज ने शर्त रखी थी कि कोई भी फोटो या वीडियो कहीं जारी नहीं करेगा। चाचा सुरेंद्र ने बताया कि एक रुपये का शगुन लेकर शादी की गयी। हरियाणा की परंपरा के अनुसार आयोजन हुआ। शादी में पुरुषों ने पगड़ी, कुर्ता और महिलाओं ने पारंपरिक घाघरा पहना।

Advertisement
×