Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एनडीआरएफ ने 60 लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर, राज्यमंत्री ने किया दौरा

पिहोवा, 12 जुलाई (निस) क्षेत्र में दर्जनों गांव जलमग्न हैं। किसानों की फसलें पूरी तरह से डूब चुकी हैं। वहीं नहरों के किनारों का टूटना भी जारी है। आज बीबीपुर चानाल हेड़ी के पास नहर की पटरी टूट गई, जिस...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पिहोवा के गांव अधोया दिवाना से लोगों को निकालती एनडीआरएफ की टीम। -निस
Advertisement

पिहोवा, 12 जुलाई (निस)

क्षेत्र में दर्जनों गांव जलमग्न हैं। किसानों की फसलें पूरी तरह से डूब चुकी हैं। वहीं नहरों के किनारों का टूटना भी जारी है। आज बीबीपुर चानाल हेड़ी के पास नहर की पटरी टूट गई, जिस कारण इन गांवों में पानी घुस गया। ग्रामीण अपने स्तर पर इस पाट को बांधने में जुटे हुए हैं।

Advertisement

वही गड़ी लांगरी के पास भी मारकंडा की पटरी टूट, गई जिस कारण उस क्षेत्र में भी भारी पानी घुस गया। कराह साहब के पास भी नहर की पटरी टूटने से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया, जिस पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं, मोहनपुर, करा साहब एवं जीत नगर, अधोया के क्षेत्र में भारी मात्रा में पानी आने के कारण लोगों को जबरदस्त खतरा पैदा हुआ है। जीत नगर स्थित प्लाट से एनडीआरएफ की टीम ने आकर एक ही परिवार के 3 लोगों को बचाया तथा उन्हें अस्पताल पहुंचाया। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया। इस टीम के 2 अधिकारियों सहित 21 सदस्यों ने सुबह से ही अपना रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरू किया।

राज्य मंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सुबह से लेकर सायं 5 बजे तक अधोया और दीवाना गांव के डेरों से 60 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम किया है।

इसके बाद राज्य मंत्री ने पिहोवा शहर के पास सरस्वती ड्रेन, सुरमी, बचकी सहित बरसात से प्रभावित अन्य गांवों और क्षेत्रों का अवलोकन कर लोगों से बातचीत की और उनकी समस्या का समाधान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। समाचार लिखे जाने तक पूरे क्षेत्र में पानी को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है।

Advertisement
×