Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

NCSL Conference : विधायी कार्य समझने यूएस जाएंगे हरियाणा के 12 एमएलए, बोस्टन में 4 से 6 अगस्त तक एनसीएचएल की कांफ्रेंस

24 राज्यों के 130 विधायक करेंगे शिरकत, खुद के खर्चे पर जाएंगे माननीय, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल डेमोक्रेसी और साइबर सिक्योरिटी को समझेंगे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

NCSL Conference : हरियाणा के 12 माननीय यूएस (अमेरिका) में विधायी कार्य समझने जा रहे हैं। ये सभी विधायक अमेरिका के बोस्टन में 4 से 6 अगस्त तक होने वाली विधायकों की नेशनल कांफ्रेंस (एनसीएसएल) में भाग लेंगे। इस कांफ्रेंस में दुनियाभर के विभिन्न देशों व राज्यों के 6 हजार से अधिक विधायक पहुंचेंगे। वहीं भारत से 24 राज्यों के 21 राजनीतिक दलों के 130 विधायक भाग लेंगे।

हरियाणा के जो 12 विधायक यूएस कांफ्रेंस में भाग लेने जा रहे हैं उनमें पूर्व स्पीकर व थोनसर विधायक अशोक अरोड़ा, पूर्व मंत्री व नूंह विधायक आफताब अहमद, रोहतक विधायक बीबी बतरा, जगाधरी विधायक अकरम खान, बरोदा विधायक इंदूराज नरवाल, कोसली विधायक अनिल यादव ढहीना, महम विधायक बलराम दांगी, डबवाली विधायक आदित्य देवीलाल, कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला, गन्नौर से निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान, सोनीपत विधायक निखिन मदान तथा पुंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जाम्बा शामिल हैं।

Advertisement

विधायकों का यह दौरा राष्ट्रीय विधायक कांग्रेस भारत (एनएलसी) के सहयोग से हो रहा है। एनएलसी एक गैर-राजनीतिक मंच है, जो भारतीय विधायकों की क्षमता बढ़ाने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बातचीत को बढ़ावा देने के लिए काम करता है।

हरियाणा के सभी विधायक अपने निजी खर्चे पर यह यात्रा कर रहे हैं। यूएस दौरे के दौरान विधायक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल डेमोक्रेसी, साइबर सिक्योरिटी तथा वोटर कांफिडेंस एंड पॉलिसी इनोवेशन जैसे विषयों पर होने वाली चर्चा में भाग लेंगे।

Advertisement
×