मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कैंप के लिए एनसीसी कैडेट्स कुरुक्षेत्र रवाना

सीवन (निस) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली के प्रधानाचार्य हरपाल सिंह ओर गांव के युवा सरपंच गगनदीप सिंह ने स्कूली स्टाफ के साथ कुरुक्षेत्र में चलने वाले एनसीसी कैडेट्स के वार्षिक 10 दिवसीय कैंप को हरी झंडी...
सीवन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य व सरपंच गगनदीप सिंह एनसीसी कैडेट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए। -निस
Advertisement

सीवन (निस) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली के प्रधानाचार्य हरपाल सिंह ओर गांव के युवा सरपंच गगनदीप सिंह ने स्कूली स्टाफ के साथ कुरुक्षेत्र में चलने वाले एनसीसी कैडेट्स के वार्षिक 10 दिवसीय कैंप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दस दिवसीय कैंप में कैडेट्स को रवाना करने से पूर्व एनसीसी अधिकारी सचिन धीमान ने अपने संबोधन में कहा कि इस वार्षिक कैम्प में कैडेट्स राइफल ट्रेनिंग, फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग, ड्रिल करना, फस्र्ट एड, योग व पर्यावरण बचाव के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मंच सीखने और अपनी प्रतिभा को जग में उजागर करने का होता है।

Advertisement

सरपंच गगनदीप सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधन में कहा कि हमारे स्कूल के ये कैडेट्स एक दिन देश की सेवा करने के साथ सेना में बड़े अफसर बनकर गांव और देश का नाम रोशन करेंगे। प्रधानाचार्य हरपाल सिंह ने एनसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे कैडेट्स कैंप में अच्छा प्रदर्शन करके स्कूल और गांव का नाम रोशन करने के साथ अपने स्कूली बच्चों को प्रेरणा का संदेशवाहक बनेंगे।

Advertisement
Tags :
एनसीसीकुरुक्षेत्रकैडेट्सरवाना
Show comments