एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षण कैंप के लिए प्रस्थान
मुस्तफाबाद, 17 जून (निस)
पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलावड़ के 25 एनसीसी कैडेट्स 14-एनसीसी हरियाणा बटालियन के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप के लिए सरस्वती पब्लिक स्कूल, जगाधरी के लिए रवाना हुए। यह कैंप 16 जून से 25 जून तक चलेगा और इसका नेतृत्व कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जरनैल सिंह करेंगे। विद्यालय के प्रिंसिपल सर्वोदय गोयल और सीटीओ कौशल कुमार ने कैडेट्स को कैंप के लिए जरूरी सूचनाएं दीं और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रिंसिपल ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स का यह कैंप उनके लिए एक उत्कृष्ट अवसर होगा, जहां वे न केवल अपनी नेतृत्व क्षमता और अनुशासन को बढ़ाएंगे, बल्कि टीम वर्क और सामुदायिक सेवा के मूल्यों को भी सीखेंगे। सीटीओ कौशल कुमार ने कैडेट्स को कैंप के दौरान अनुशासन और समय पालन का पालन करने का निर्देश दिया और उन्हें कैंप के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के लिए कहा।
कैडेट्स ने कैंप के लिए उत्साह और जोश के साथ प्रस्थान किया। विद्यालय प्रशासन ने कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।