Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

NCB action: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई, खेतों से बरामद किया भारी मात्रा में नशीला पदार्थ

खेत से 165 किलो 545 ग्राम व ब्रेजा कार से मिला 44 किलो 680 ग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र, कैथल, 28 नवंबर

NCB action: हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कुरुक्षेत्र यूनिट ने कलायत क्षेत्र से एक तस्कर को ब्रेजा कर में 44 किलो 680 ग्राम चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। कार चालक की निशानी पर ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को कलायत क्षेत्र के गांव मटौर के खेतों से 165 किलो 545 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान सोनू पुत्र जिले सिंह के रूप में की गई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरूक्षेत्र के इंचार्ज उप निरीक्षक गुरनाम सिंह ने बताया कि उनकी एक पुलिस टीम थाना कलायत एरिया में मौजूद थी। जहां से ब्रेजा कर में सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।

राजपत्रित अधिकारी के मौजूदगी में पुलिस ने जब उनकी गाड़ी की तलाशी ली तो तीन कट्टे बरामद हुए। जिनमें 44 किलोग्राम 680 ग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ था। गिरफ्तार युवकों की पहचान अरमान उर्फ मंदीप पुत्र प्रेम सिंह व सचिन पुत्र सतपाल निवासी गांव डुमरखां खुर्द थाना सदर नरवाना जिला जींद के रूप में की गई। उनके खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज कर किया गया है।

अदालत ने सचिन को जेल भेज दिया और अरमान का 6 दिन का पुलिस रिमांड दे दिया। रिमांड के दौरान अरमान ने बताया कि वह अपने दोस्त सोनू के साथ मिलकर मध्य प्रदेश से 2 क्विंटल 10 किलो डोडा चूरा पोस्त लेकर आए थे। बाकी डोडा पोस्त उसके दोस्त सोनू के खेत में है। कुरूक्षेत्र यूनिट टीम ने शुक्रवार को सोनू के खेत में बने मकान से 10 कट्टे डोडा चुरा पोस्त और बरामद किया। जिनका कम्प्यूटर कांटे पर वजन करने पर कुल वजन 165 किलो 545 ग्राम हुआ।

पुलिस ने गांव मटौर निवासी सोनू पुत्र जिले सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ थाना कलायत में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। उप निरीक्षक गुरनाम सिंह ने बताया बताया कि जहां से भी यह लोग डोडा पोस्ट खरीद कर लाए हैं उन लोगों की पहचान कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
×