मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महासर मंदिर में नवरात्र मेला आज से शुरू

मंडी अटेली (निस) : क्षेत्र के गांव गढ़ी-महासर स्थित महासर माता का नवरात्रों के प्रारंभ पर आज मंगलवार से माता की पूजा अर्चना शुरू हो गई है। मेले में आज चैत्र माह के नवरात्रों के शुरू होने पर भक्तगण समापन...
मंडी अटेली में सोमवार को नवरात्रों के लिये सजा गांव गढ़ी-महासर माता का मंदिर । -निस
Advertisement

मंडी अटेली (निस) : क्षेत्र के गांव गढ़ी-महासर स्थित महासर माता का नवरात्रों के प्रारंभ पर आज मंगलवार से माता की पूजा अर्चना शुरू हो गई है। मेले में आज चैत्र माह के नवरात्रों के शुरू होने पर भक्तगण समापन 17 अप्रैल तक अपनी मन्नतें मांगते हैं। मान्यता है कि दुर्गा माता मंदिर में पांडवों ने अपना खोया हुआ वैभव पाने के लिए द्वारिकाधीश के आदेश पर पर पूजा अर्चना की थी। इस मेेले में आस-पास के क्षेत्रों के ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न कोनों से श्रद्धालु भक्त आकर मन्नतें मानते हैं। वर्तमान में माता के स्थान पर सिद्धपीठ मां महासर दुर्गा माता मंदिर निर्माण मंडल की ओर से भव्य मंदिर का निर्माण करवा दिया है। महासर मंदिर निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्रीधर गुप्ता ने बताया कि वैष्णो देवी की तरह ही माता यहां पिंडी रूप में प्रकट हुई थी। यह मंदिर करीब 1 हजार साल पुराना है। माता के स्थान पर शतचंडी यज्ञ भी 9 दिनों तक चलेगा। माता मंदिर में स्थित जोहड़ को सरोवर में बनाया गया है इसके अलावा मेन गेट का भव्य द्वारा भी स्थापित कर दिया है। दूर-दराज से माता के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी व असुविधा न हो इसके लिए मंदिर के पोखर के नजदीक तीन मंजिला वातानुकूलित धर्मशाला बनी हुई है।

Advertisement
Advertisement
Show comments