Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नवीन हत्याकांड : 6 गांवों की पंचायत, 21 सदस्यीय कमेटी गठित

एसपी से लेकर डीजीपी व सीएम से मिलेगी कमेटी, धरना-प्रदर्शन की दी चेतावनी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी के गांव चरखी में बुधवार को सांगवान कन्नी खाप की पंचायत में फैसलों की जानकारी देते सरपंच भूपेंद्र सांगवान।-हप्र
Advertisement
चरखी दादरी, 25 दिसंबर (हप्र)

जिले के गांव घिकाड़ा में गत 20 दिसंबर को स्कूल बस के नीचे बच्ची आने के बाद हुए विवाद में गांव चरखी के निजी स्कूल में शिकायत करने गये एक युवक की हत्या के मामले में सांगवान खाप ने बड़ा फैसला लिया है। हत्या मामले को लेकर गांव चरखी में बुधवार को सांगवान खाप के कन्नी प्रधान मा. ताराचंद की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत में निर्दोष लोगों पर कार्रवाई को लेकर रोष जताया वहीं घिकाड़ा सरपंच के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। इसके लिए पंचायत ने 21 सदस्यीय कमेटी बनाई और एसपी सहित दूसरे अधिकारियों के अलावा सीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं न्याय नहीं मिलने पर सांगवान खाप की महापंचायत बुलाकर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। गांव चरखी में सांगवान खाप की पंचायत में गांव चरखी के अलावा गांव घिकाड़ा, फतेहगढ़, पैंतावास, अख्तयारपुरा, साहुवास आदि गांवों के मौजिज लोगों ने अपने सुझाव रखे। सभी लोगों ने एकमत से निर्दोष लोगों को फंसाने की बात कहते हुए न्याय की मांग की व आपसी भाईचारे से हल निकालने पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि बस चालक से गलती हुई जिसके चलते बस बच्ची के उपर से गुजर गई। लेकिन हादसे में बच्ची सुरक्षित बच गई। उसके बाद सरपंच ने गांव का मौजिज व्यक्ति होते हुए संयम बरतने की बजाये आसपास के अपराधी किस्म के युवकों को एकत्रित कर स्कूल में उपद्रव किया और मारपीट की। इस दौरान एक युवक को चोट लगने से मौत हो गई। उन्होंने सरपंच को गलत ठहराते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के हाथ से कत्ल हुआ है कानून उसको सजा दे उन्हें मंजूर है लेकिन कई बेकसूर लोगों को फंसाया जा रहा है जो गलत है। इस दौरान सरपंच भूपेंद्र चरखी, सरपंच दलबीर फतेहगढ़, जिला पार्षद रविंद्र सांगवान, अमरजीत सरपंच पैंतावास, यशवीर सरपंच अखत्यारपुरा सहित कई गांवों के मौजिज लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×